नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 16 मई (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी तो वहीं, गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. इस मैच को जीतकर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली टक्कर 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी, जहां गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
इस सीजन हैदराबाद ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत जबकि 5 मैचों में हार मिली है. इस समय हैदराबाद की टीम के 14 अंक हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. गुजरात टाइटंस की बात करे तो उसने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे केवल 5 मैचों में जीत मिली है जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच बारिश के चलते धुल भी गया है. इस समय वो 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबले में 8वें नंबर पर बनी हुई है.
SRH vs GT हेड टू हेड आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात की टीम को 3 मैचों में धमाकेदार जीत मिली है. हैदराबाद की टीम सिर्फ अब तक 1 मैच जीत पाई है. अब उसके पास अपने घर में मौका होगा गुजरात से मैच जीतकर अपने आंकड़े सुधारने का, जबकि गुजरात एक बार फिर उसे दबोच कर अपनी शाख बचाना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज बड़े शॉट लगा सकते हैं. जो कि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने करके भी दिखाया है. इस पिच पर कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर भी बनाया जा चुका है. .यहां तेज गेंदबाज अगर सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए तो वो आसानी से विकेट हासिल कर सकते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद हैं.
हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
हैदराबाद की ताकत उनकी बल्लेबाजी है. एसआरएच का टॉप ऑर्डर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ा देता है. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं. इसके अलवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी बड़ें शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मार्को जानसेन गेंद के साथ लगाता विकेट हासिल कर रहे हैं. हैदराबाद की कमजोर कड़ी उनका स्पिग डिपार्टमेंट हैं.
गुजरात की ताकत और कमजोरी
गुजरात की टीम की बल्लेबाजी ऑन पेपर काफी मजबूत दिखाई देती है. लेकिन शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के अवावा अन्य कोई बल्लेबाजी बड़ी पारियां नहीं खेल पाया है. इस साल टीम की गेंदबाजी भी उसकी कमजोरी बनी हुई है. राशिद खान और मोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.
SRH vs GT की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
गुजरात - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली को पछाड़ बाबर आजम ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज |