ETV Bharat / state

Pakistani flag hoisted in Purnea: पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा फहराने का दावा निकला झूठा, किसने फैलाई झूठी अफवाह?

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 6:47 PM IST

बिहार के पूर्णिया जिले में पाकिस्तानी झंडा फहराये (Pakistani flag hoisted in Purnea) जाने का दावा किया गया है. पूर्णिया जिले के मधुबनी टीओपी थाना के शास्त्री नगर की छोटी मस्जिद के पास एक मकान पर यह झंडा फहराये जाने की खबर है. हालांकि यह धार्मिक झंडा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तानी झंडा
पाकिस्तानी झंडा

पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा फहराया.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर से सटे मधुबनी सिपाही टोला इलाके में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने का दावा (Pakistani flag hoisted in Purnea) गया है. मस्जिद से लगे एक मकान में पाकिस्तानी झंडा लहराता मिला. यह मामला मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र का है. पुलिस बल के साथ मीडिया की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मकान से झंडा उतारा. वीडियो के सामने आने के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ेंः Republic Day 2023: सूबे में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, देशभक्ति की रंग में रंगा बिहार

पाकिस्तानी झंडा फहराने का दावा निकला झूठा : इस बीच पुलिस ने भी जांच में पाया कि जिसे पाकिस्तानी झंडा बताया जा रहा है, दरअसल वो धार्मिक झंडा है. पूर्णिया पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- 26 जनवरी को साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि मधुबनी टीओपी क्षेत्र में सिपाही टोला में एक व्यक्ति अपने छत के ऊपर किसी अन्य देश का झंडा लगाए हुए हैं. तत्पश्चात सूचना की जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि उक्त झंडा एक धार्मिक झंडा है, जो करीब एक महीने से वहां पर लगाया हुआ है.''

  • आज दिनांक-26.01.2023 संध्या 17:30 बजे सूचना मिली कि मधुबनी टीओपी क्षेत्र में सिपाही टोला में एक व्यक्ति अपने छत के ऊपर किसी अन्य देश का झंडा लगाए हुए हैं। तत्पश्चात सूचना की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि उक्त झंडा एक धार्मिक झंडा है जो करीब एक महीने से वहाँ पर लगाया हुआ है।

    — Purnea Police (@PurneaSp) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तानी झंडा फहराने का दावा : इससे पहले जिस घर के ऊपर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया, उस घर के मकान मालिक का नाम मो. मुबारुकदी है. घर की महिला सदस्य ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह पाकिस्तान का झंडा है. इस झंडे को उनके भैंसुर के बेटे ने आज सुबह फहराया था. वे लोग धार्मिक झंडा कह रहे है. महिला ने माना कि अगर ऐसा है तो गलत है. उनके भैंसुर मो. मुबारुकदीन शहर के माधोपाड़ा इलाके में निजी विद्यालय चलाते हैं. उनके पति दो भाई हैं और दोनों भाई एक ही घर में रहते हैं.

पुलिस कर रही जांचः इस बाबत मधुबनी टीओपी थाने के थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वे संदिग्ध घर में पहुंचे. झंडे को हटाया गया है. पूरे मामले को लेकर एसडीओ पूर्णिया से बातचीत की गई है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच की जा रही है कि झंडा पाकिस्तानी है या नहीं. झंडा घर में कहां से आया और इसको लगाने का क्या मकसद था, पुलिस इस संबंध में भी जांच कर रही है.

'मामले की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे. झंडे को हटाया गया है. पूरे मामले को लेकर एसडीओ पूर्णिया से बातचीत की गई है. एसडीओ काे जानकारी दी गयी है. अभी उनके पास ही जा रहे हैं. वरीय अधिकारियों से जो निर्देश मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है' - पवन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष

Last Updated :Jan 27, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.