ETV Bharat / health

खाना ठंडा खाएं या गर्म, आज ही कर लें नोट, नहीं तो होंगी कई समस्याएं - Eat Cold Or Hot Food

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:24 AM IST

Eat Cold Or Hot Food: बहुत सारे लोग स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में जो खाना लेकर जाते हैं, वे उसे ठंडा ही खा लेते हैं. ठंडा खाना खाने से गैस की समस्या हो सकती है.

Eat cold or hot food
खाना ठंडे खाएं या गर्म (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)

नई दिल्ली: आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में समय की कमी के चलते लोगों का लाइफ स्टाइल और फूड स्टाइल पूरी तरह से बदल चुका है. लोग अब रेडी टू ईट जैसी चीजों पर निर्भर होते जा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग समय की कमी के कारण ज्यादा मात्रा में खाना बना लेते हैं, ताकि वह उसे दोबारा खा सकें. इसके चलते वह खाना बनाकर उसे फ्रिज में स्टोर कर देते हैं.

बहुत सारे लोग स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में भी जो लोग खाना लेकर जाते हैं, जहां वे ठंडे खाने का ही सेवन कर लेते हैं. बता दें कि ठंडे खाने का सेवन करने से शरीर को कई परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी ठंडे खाने का सेवन करते हैं तो इससे आपको भी नुकसान हो सकता है.

गैस और सूजन की समस्या
ठंडा खाना खाने से गैस और सूजन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इतना ही नहीं ठंडा खाना पाचन प्रक्रिया को धीमा कर सकता है. जिससे आंत में कार्बोहाइड्रेट फर्ममेंडेट हो जाता है और पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

ठंडे खाने में हो सकते हैं बैक्टीरिया
गर्म खाने में बैक्टीरिया जन्म नहीं ले सकते, लेकिन ठंडे खाने में बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जिससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. यह ही कारण है कि ठंडे खाने की तुलना में गर्म खाना ज्यादा पौष्टिक माना जाता है.

ठंडा खाना पचाने में हो सकती है दिक्कत
ठंडा खाना खाने से पेट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. दरअसल, जब हमारे शरीर में गर्म खाना पहुंचता है तो ये आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है. गर्म खाने को पचाने के लिए शरीर को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, जबकि ठंडे खाना पचाने में समय लग सकता है.

कमजोर पड़ सकता है मेटाबॉलिज्म
ठंडे खाने का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म कमजोर पड़ सकता है. वहीं, गर्म खाना खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो सकता है. इसलिए हमेशा गर्म खाना खाने की कोशिश करें.

(नोट: इस वेबसाइट पर आपको प्रदान की गई सभी स्वास्थ्य संबंधित सुझाव केवल जानकारी के लिए है. हम यह केवल वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. बेहतर होगा कि डॉक्टर से उचित परामर्श ले लें.)

यह भी पढ़ें- खाने के तेल को बार-बार करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! हो सकती है कैंसर जैसी बीमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.