ETV Bharat / state

लीची कारोबारियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इस स्टेशन से लीची लोडिंग की शुरू की व्यवस्था - Shahi Litchi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 10:28 AM IST

Shahi Litchi In Samastipur: भारतीय रेलवे ने लीची कारोबारियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की तरफ से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से लीची लोडिंग की व्यवस्था शुरू की गई है. ऐसे में लीची के व्यापार में बढ़ोतरी होगी.

समस्तीपुर में शाही लीची
समस्तीपुर में शाही लीची (Etv Bharat)

देखें वीडियो (ETV Bharat)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के लीची कारोबारियों के लिए बड़ी खबर है. पहली बार रेलवे ने समस्तीपुर स्टेशन से लीची लोडिंग की व्यवस्था शुरू की है. जिससे अब समस्तीपुर व इसके आसपास के लीची किसान व इससे जुड़े व्यवसायियों के लिए अब लीची का बाजार काफी बड़ा हो गया.

समस्तीपुर स्टेशन से लीची लोडिंग शुरू: दरसअल समस्तीपुर रेल डिवीजन के वाणिज्य विभाग ने व्यापारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए समस्तीपुर स्टेशन से पहली बार लीची लोडिंग शुरू की है. पहले दिन यहां से मुंबई के लिए गाड़ी संख्या 11062 जयनगर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के जरिये 3.9 टन के एसएलआर में विशेष सुविधा के साथ, लीची उत्पादकों का लीची लोडिंग किया गया.

बुकिंग कार्यालय को सजाया: रेलवे ने अपने इस ऐतिहासिक पल को खास बनाते हुए बुकिंग कार्यालय को खास तरीके से सजा कर इसकी शुरुआत की. वहीं पहली बार सस्ती व बेहतर सुविधा मिलने से लीची कारोबारी भी खासे उत्साहित दिखे. मौके पर लीची कारोबारियों ने कहा कि वह बीते 10-15 वर्षों से इस कारोबार में जुड़े हैं. रेलवे के इस सुविधा के बाद उन्हें काफी लाभ मिलेगा.

समस्तीपुर स्टेशन से लीची लोडिंग की व्यवस्था शुरू
समस्तीपुर स्टेशन से लीची लोडिंग की व्यवस्था शुरू (ETV Bharat)

"पहले यहां से रेलवे के जरिये लीची दूर राज्य भेजना काफी कठिन था. यहां से दूर दूसरे स्टेशन से वह अपना लीची बुक कर पाते थे, जिससे पैसे व वक्त ज्यादा लगता था, वहीं फल भी खराब होने से नुकसान होता था. अब यह सुविधा मिलने से बेहतर मुनाफा होगा."- मनोज सिंह, लीची कारोबारी

समस्तीपुर के शाही लीची का स्वाद बेजोड़: गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के आस-पास का क्षेत्र जिसे लीची का साम्राज्य भी कहा जाता है, यहां शाही लीची की पैदावार खूब होती है. इन लीचियों का स्वाद पूरे देश में उपजाई गई, सभी लीचियों से बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है. इससे जुड़े कारोबारियों और किसानों को इसे बाहर बेचने के लिए बेहतर जरिया के अभाव में बाजार सीमित और महंगा था. बहरहाल डिवीजन के इस शुरुआत से यहां के लीची किसान व कारोबारियों को आजीविका का बड़ा जरिया मिला है. साथ ही इस डिवीजन को भी लाखों रेल राजस्व की वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस से जुड़ा लीची के लिए स्पेशल पार्सल वैन, पहले दिन डेढ़ टन शाही लीची मुंबई रवाना - muzaffarpur shahi litchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.