ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस से जुड़ा लीची के लिए स्पेशल पार्सल वैन, पहले दिन डेढ़ टन शाही लीची मुंबई रवाना - muzaffarpur shahi litchi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 11:33 AM IST

Shahi litchi of muzaffarpur: पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11062 पवन एक्सप्रेस में उच्च क्षमता का पार्सल वैन जोड़ दिया गया है, जिसके जरिए लीची को मुंबई भेजा जाएगा.

पवन एक्सप्रेस से जुड़ा लीची कोच
पवन एक्सप्रेस से जुड़ा लीची कोच (Etv Bharat)

देखें वीडियो (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11062 पवन एक्सप्रेस में मंगलवार को उच्च क्षमता का पार्सल वैन जोड़ दिया गया है. इसकी क्षमता करीब 24 टन की है, जिससे एक साथ 24 टन लीची मुंबई भेजी जा सकती है. पहले दिन करीब डेढ़ टन लीची लोड कर मुजफ्फरपुर जंक्शन से पवन एक्सप्रेस को रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन मास्टर अखिलेश सिंह, बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा सिंह समेत कई रेल पदाधिकारी मौजूद रहे.

लीची के लिए स्पेशल पार्सल वैन
लीची के लिए स्पेशल पार्सल वैन (ETV Bharat)

लीची के लिए विशेष काउंटर: रेलवे ने लीची की बुकिंग के लिए सदर अस्पताल मोड़ के पास स्थित इंजीनियरिंग विभाग के पुराने आवासीय परिसर में एक विशेष काउंटर स्थापित कर दिया है. लीची के लिए बुकिंग हर दिन सुबह 8 से रात के 10 बजे तक विशेष काउंटर संचालित होगा. लीची की बुकिंग पहले आओ पहले कराओ के तर्ज पर होगी. मंगलवार को कुल 1500 के करीब यानी डेढ़ टन लीची पहली खेप में मुंबई भेजी गई.

पहले दिन डेढ़ टन शाही लीची मुंबई रवाना
पहले दिन डेढ़ टन शाही लीची मुंबई रवाना (ETV Bharat)

मुंबई में लीची भेजने की तैयारी: मालूम हो कि इसबार से विशेष व्यवस्था कर लीची को पवन एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है. यहां से बुकिंग होने के बाद लीची वाले वाहन सीधे पार्सल वैन तक पहुंचेंगे. इस परिसर को मेन रोड से सीधे आरपीएफ बैरक से सेट प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है. इसको लेकर लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया की रेलवे की ओर से यह अच्छी पहल की गई है.

"लीची मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं. लीची के किसानों को फायदा मिलेगा. इस बार लीची में थोड़ी देर हुई है. हालांकि, स्पेशल वैन में करीब 1000 से अधिक पेटी लीची लोड की गई है. जबकि, पवन एक्सप्रेस के पार्सल 400 से अधिक लीची की पेटी अलग से डाला गया."- बच्चा प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, लीची एसोसिएशन

ये भी पढ़ें

Bihar Shahi Litchi: बिहार की मशहूर शाही लीची मुंबई रवाना, पवन एक्सप्रेस से भेजी गई पहली खेप

सबसे पहले ईदगाह बागान की लीची ही क्यों होती है तैयार? कृषि वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं इस रहस्य की गुत्थी - MUZAFFARPUR SHAHI LITCHI

महाराष्ट्र समेत दक्षिण के राज्यों को भेजी जाएगी शाही लीची, इस बार रेलवे ने किए खास इंतजाम - Shahi Litchi Of Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.