ETV Bharat / state

Republic Day 2023: सूबे में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, देशभक्ति की रंग में रंगा बिहार

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 6:37 PM IST

बिहार के विभिन्न जिलों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day celebrated in Bihar) गया. प्रशासनिक स्तर पर हर जगह अच्छी तैयारी की गई थी. कहीं आकर्षक झांकी निकाली गई, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी स्कूलों में बच्चे अल सुबह झंडोत्तोलन के लिए पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में मनाया गया गणतंत्र दिवस
बिहार में मनाया गया गणतंत्र दिवस

पटनाः बिहार के कोने-कोने से गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration ) पर झंडोत्तोलन किया गया. हर जिले में समाहरणालय से लेकर सुदूर गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी तक में तिरंगा फहराया गया. कई जगह सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शहरों से लेकर गांवों और टोलों में छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में तिरंगा थामे प्रभात फेरी निकाली. कोई गली, कोई मुहल्ला, कोई चौक-चौराहा ऐसा नहीं बचा जहां देशभक्ति गीत नहीं गूंज रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'कब तक गांधी मैदान में फहरा पाएंगे तिरंगा, पता नहीं.. लालकिला तो दूर की बात', नीतीश पर चिराग का तंज

विधान परिषद में झंडोत्तोलनः गणतंत्र दिवस के मौके पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार सिंह के अलावा कई अन्य विधान परिषद और विधायक उपस्थित थे. झंडोत्तोलन के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने राज्य और देशवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने फहराया तिरंगाः भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हैं. बिहार और देश का भविष्य और उज्जवल हो, यह मेरी कामना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हो रहा है. देश उन्नति की राह पर बढ़े यही मेरी कामना है.

डीजीपी ने सरदार पटेल भवन पर किया झंडोत्तोलनः बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने सरदार पटेल भवन पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के उन सभी साथियों और उनके परिवार को जिन्हें पुलिस पदक मिला है, उन्हें हम बधाई देते हैं. हमलोग आगे नए संकल्प के साथ अपने काम से जनता को संतुष्ट करें. इसके लिए हमें अपने व्यवहार को बदलना होगा. इस दौरान DGP ने अपने कनीय पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की मैं आप सभी के हर सुख दुख में साथ हूं ।

पटना जंक्शन पर शान से फहराया तिरंगाः 74वें गणतंत्र दिवस पर पटना जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी के द्वारा तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई. इस अवसर पर सभी पुलिस प्रशासन और रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे. पूर्व मध्य रेल जोन के सभी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्ट के द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया. पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार जीआरपी पोस्ट प्रभारी रंजीत कुमार पटना जंक्शन डायरेक्टर ध्वजारोहण किया. वही आरपीएफ प्रभारी ने भी ध्वजारोहण किया और सबको शुभकामना दी.

मसौढ़ी के गांधी मैदान में शराबबंदी की झांकी: गांधी मैदान मसौढ़ी में गणतंत्र दिवस को लेकर इस बार 10 झांकियां निकाली गई. इसमें शराबबंदी नशा मुक्ति अभियान, जातिगत गणना, पोषण पखवाड़ा, महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न समेत कई मुद्दे पर आकर्षक झांकी बनाई गई थी. यहां एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया और सभी विभाग के पदाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे इस दरमियान परेड भी आकर्षण का केंद्र रहा कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं जिला पुलिस बल शामिल रहे.

औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस भूमिहीनों को मिला पर्चाः जिले का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ. यहां जिला के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने झंडात्तोलन किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलीस अधीक्षक स्वपना मेश्राम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस मौके पर निकली झांकियों में बालिका सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने आत्मरक्षा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने 129 भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा जारी किया. इसमें 26 लोगों को मैदान में ही पर्चा दिया गया.

सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ झंडोत्तोलनः सिवान में हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. राजेन्द्र स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया गया. इसमे डीडीसी सह प्रभारी जिलाधकारी और सिवान एसपी के साथ तमाम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. अवसर पर सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में कई प्रकार की झांकिया निकाली गई. इसमें शराब बंदी, जीविका दीदियों का काम, कचरा से कंचन और बाल विवाह की झांकी शानदार थी.

मधेपुरा के बीएन मंडल में डीएम ने फहराया तिरंगाः मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना. इस अवसर पर डीएम श्यामा बिहारी मीणा ने झंडोतोलन किया. मौके पर एसपी राजेश कुमार व जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे. ऐतिहासिक बीएन मंडल स्टेडियम में डीएम व एसपी ने परेड का निरक्षण किया. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकी निकाली गई. इसमें पेयजल स्वच्छता, साइबर पुलिस, शिक्षा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग की झांकी निकाली गई.

गया में प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाः गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान के स्टेडियम में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गया जिले के प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. मौके पर आईजी छत्रनील सिंह, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मौजूद थे. जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, पेंशन योजना, बोधगया में करोड़ों की लागत से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र सहित अन्य विकास कार्य के लिए यह जिला अग्रसर है.

हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे कि जोनल ऑफिस में मना गणतंत्र दिवसः पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने जोनल ऑफिस में तिरंगा फहराया और सलामी दी. इससे पहले आरपीएफ के द्वारा महाप्रबंधक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. झंडोत्तोलन के बाद रेलवे के आधा दर्जन के करीब वरीय अधिकारियों ने विभिन्न संदेशों के साथ गुब्बारा उड़ाने के कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर अनुपम शर्मा ने रेल की कई दर्जन उपलब्धियां लोगों से साझा की.

छपरा में प्रभारी मंत्री सुमित कुमार ने दी झंडे को सलामीः 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सारण जिला महापुरुषों की धरती रही है इस धरती से डॉ राजेंद्र प्रसाद मौलाना मजहरूल हक भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जैसे रत्नों ने जन्म लिया है.

बक्सर में गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैलीः गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अमन समीर ने शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में झंडोतोलन किया. जिलावासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धियां बताई गई. वहीं इस मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली. एसजेवीएन द्वारा अधिग्रहण किए जा रहे जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिए जाने से परेशान चौसा के किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध जताया.

कटिहार में गणतंत्र दिवस पर 11 विभागों की निकली झांकीः कटिहार में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने राजेन्द्र स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर ग्यारह विभागों की ओर से झांकी निकाली गयी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने जिलावासियों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी. डीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिये बेहद खास है. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का दिवस का है.

खगड़िया में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवसः खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. डीएम आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सदर विधायक छ्त्रपति यादव, एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव समेत तमाम वरीय प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस स्टेडियम में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम: मुजफ्फरपुर में सुबह 09ः00 बजे जिले के शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम कंपनी बाग में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अन्य कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें दोपहर 12ः00 बजे पुलिस केन्द्र मुजफ्फरपुर में क्रिकेट मैच और संध्या 05ः00 बजे आम्रपाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

गोपालगंज में जिलाधिकारी और प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलनः जिला मुख्यालय गोपालगंज के मिंज स्टेडियम समेत पूरे जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर शंकर यादव व जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने ध्वजारोहण किया. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने परेड की सलामी ली. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व झांकिया नहीं निकाली जा रही थी, लेकिन कोरोना से उबरने के बाद इस बार विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई.

बगहा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवसः बगहा के ऐतिहासिक कचहरी मैदान में झंडोतोलन किया गया. बगहा में तैनात पहली महिला SDM आईएएस डॉ अनुपमा सिंह ने तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन से पूर्व SDPO के साथ SDM ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान भारत की विविधता से जुड़ी झांकियों की प्रस्तुति गणतंत्र दिवस पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. उधर पुलिस मुख्यालय में एसपी किरण गोरख जाधव ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी.

अररिया में डीएम इनायत खान ने किया झंडोत्तोलनः अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. डीएम इनायत खान ने मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह ने सलामी ली.परेड में शामिल एसएसबी, बीएमपी, बिहार पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी और स्कूल की बच्चियों ने तिरंगे को सलामी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.