ETV Bharat / state

बिहार में सरकारी नौकरी: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर निकली वैकेंसी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:00 AM IST

बिहार के सिविल कोर्ट में 7692 पद पर वैकेंसी निकली (Vacancy for 7692 posts in Civil Court) है. सरकार नौकरी की चाह रखने वाले युवा 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में सरकारी नौकरी
बिहार में सरकारी नौकरी

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Bihar) की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका आया है. बिहार के सिविल कोर्ट में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां निकली है. सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसमें कलर्क के 3325 पद हैं, स्टेनोग्राफर के 1562 पद, गवाही लेखक के 1132 और चपरासी के 1673 पद हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवेदन की आखिरी तिथि 20 अक्टूबर 2022 है.

ये भी पढ़ें- बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत 7692 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी का अवसर: आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. चपरासी के 1673 पदों के लिए शैक्षणिक आहर्ता दसवीं पास है. वहीं, कलर्क और स्टेनोग्राफर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट है. स्टेनोग्राफर के लिए स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है.

सिविल कोर्ट में बंपर वैकेंसी: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग है. चपरासी के पद पर आवेदन करने वालों के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच है. वहीं, कलर्क और स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच है. इन पदों पर चयन के समय उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन: कलर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले प्रिलिमनरी टेस्ट होगा. उसके बाद रिटन टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू होगा. वहीं, पियून के पद के लिए सिर्फ रिटन टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तिथि 20 अक्टूबर 2022 है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.districts.ecorts.gov.in/patna पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इसी वेबसाइट पर अधिक जानकारी भी आवेदन संबंधित प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में संविदा पर 10 हजार लोगों को रोजगार देगी नीतीश सरकार, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.