ETV Bharat / state

बिहार में संविदा पर 10 हजार लोगों को रोजगार देगी नीतीश सरकार, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:50 AM IST

बिहार में संविदा पर रोजगार (Employment on contract in Bihar) देने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस भर्ती के तहत अमीन, क्लर्क, कानूनगो और सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद भरे जाएंगे. फरवरी तक यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिले में भूमि सर्वेक्षण के लिए तैनात किया जाएगा.

government jobs in bihar
government jobs in bihar

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी (Government jobs in Bihar) देने का वादा करने वाली महागठबंधन की सरकार अब बिहार में संविदा पर रोजगार देगी. जल्द ही बिहार सरकार 10 हजार लोगों को संविदा पर नौकरी देने के लिए नोटिफिकेशन निकालेगी. संभवत: एक हफ्ते के अंदर यह नोटिफिकेशन आ जाए. इसमें अमीन के 8200 पदों के लिए (Bihar Amin Bharti 2022), जबकि अन्य पदों पर बंदोबस्त अधिकारी, कानूनगो और लिपिक की बहाली की जाएगी. बिहार सरकार चकबंदी कराने के लिए जमीन का सर्वे करा रही है और जमीन का सर्वे के बाद चकबंदी का काम भी पूरा हो जाएगा और यह काम इन्हीं कर्मचारियों से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति

बिहार में अमीन भर्ती: सरकारी सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सरकार इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती लेगी. अगले एक हफ्ते के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगा जाएगा और अगले साल के फरवरी तक बहाली प्रक्रिया पूरी करने का टारगेट रखा गया है. इन संविदा कर्मियों की नियुक्ति कर बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के काम में इन्हें लगाया जाएगा.

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी और उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत है. इसलिए सरकार 10000 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती करने जा रही है और जल्द ही विज्ञापन जारी कर बहाली शुरू कर दी जाएगी.

4325 राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिला: सितंबर महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को नियुक्ति पत्र दिया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 4325 राजस्व कर्मचारी का सिलेक्शन कर विभाग को दिया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र बांटने के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी ने जो नहीं किया और जो केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं कर पाई, वह हम करने जा रहे हैं. राजस्व विभाग में 4325 नवनियुक्त कर्मचारियों को आज नियुक्ति पत्र दिया गया है.


ये भी पढ़ें: रोजगार के मुद्दे पर RJD का केंद्र पर पलटवार, पहले 2 करोड़ नौकरी के वादे को पूरा करे मोदी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.