ETV Bharat / state

बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, खुलने जा रहा है वैकेंसी का पिटारा

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:08 AM IST

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बहुत जल्द सचिवालय सहायक के करीब 4000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा. बिहार में 1 लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. वहीं, बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाही, चालक और दरोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.

recruitment-process-for-government-jobs-in-bihar

पटना: लंबे समय से बहाली के इंतजार में बैठे बिहार के युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के कई विभागों में बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में अगले 1 साल युवाओं के लिए एक के बाद एक कई बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है.

पिछले कई सालों से बिहार में युवाओं के लिए नौकरी किसी ख्वाब से कम नहीं रही है. लंबे समय से कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, लेकिन उन पर बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, अगर कहीं बहाली की प्रक्रिया शुरू की हुई तो किसी न किसी विवाद में फंस कर रह गई है. इसका एक उदाहरण है वर्ष 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा है, जिसके तहत करीब 14 हजार ग्रुप-सी के पदों पर बहाली होनी थी. लेकिन 5 साल बाद भी यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई.

श्रम संसाधन विभाग
श्रम संसाधन विभाग

बंपर नौकरियां...
हालांकि, इसके बहुत जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जगी हैं. इसके साथ साथ बिहार कर्मचारी चयन आयोग बहुत जल्द सचिवालय सहायक के करीब 4000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा. बिहार में 1 लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. वहीं, बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाही, चालक और दरोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. बिहार विधान परिषद ने भी सहायक और अनुदेशक समेत कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू होंगे.

पेश है खास रिपोर्ट

कहीं हाथ से निकल न जाए ये मौका
बिहार लोक सेवा आयोग भी 400 से ज्यादा प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए 65वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन करने वाला है. बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे. परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने कहा कि बेरोजगार युवकों और पढ़ाई में जी-जान से लगे युवाओं के लिए आने वाला समय अच्छा रहने वाला है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को ईमानदारी के साथ तैयारी में लग जाना चाहिए, ताकि नौकरी का ये बेहतरीन मौका उनके हाथ से छूटने न पाए.

'तेरे जुनून का नतीजा जरूर निकलेगा, इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा.' पढ़ते रहिए- डॉ. एम रहमान

कहां-कहां अवसर...

  • नियोजित शिक्षक के एक लाख से ज्यादा पद, जिन पर 26 अगस्त से शुरू होगी आवेदन देने की प्रक्रिया.
  • बिहार विधान परिषद में सहायक, निम्न वर्गीय लिपिक, अनुवादक, हेल्पर और ड्राइवर के कई पदों पर 19 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.
  • बिहार पुलिस में 24000 सिपाही, 4000 दरोगा और चालक पदों की होगी नियुक्ति.
    श्रम संसाधन विभाग
    कार्यालय, बिहार कर्मचारी चयन आयोग
  • बिहार कर्मचारी चयन आयोग अगले कुछ महीने में सचिवालय सहायक तृतीय भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा इसके तहत करीब 4000 पदों पर बहाली होगी.
  • बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा के जरिए 400 से ज्यादा प्रशासनिक पदों पर होगी बहाली.
Intro:लंबे समय से बहाली के इंतजार में बैठे बिहार के युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार के कई विभागों में बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में अगले 1 साल युवाओं के लिए एक के बाद एक कई बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। पेश है पटना से एक खास रिपोर्ट


Body:पिछले कई सालों से बिहार में युवाओं के लिए नौकरी किसी को ख्वाब से कम नहीं रही है। लंबे समय से कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, लेकिन उन पर बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। वहीं अगर कहीं बहाली की प्रक्रिया शुरू की हुई तो किसी न किसी विवाद में फंस कर रह गई। इसका एक उदाहरण है वर्ष 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा जिसके तहत करीब 14 हजार ग्रुप सी के पदों पर बहाली होनी थी लेकिन 5 साल बाद भी यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। हालांकि इसके बहुत जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जगी है। इसके साथ साथ बिहार कर्मचारी चयन आयोग बहुत जल्द सचिवालय सहायक के करीब 4000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा। बिहार में 100000 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। वही बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाही, चालक और दरोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। बिहार विधान परिषद ने भी सहायक और अनुदेशक समेत कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग भी 400 से ज्यादा प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए 65 वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन करने वाला है।
बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आने वाले समय में इतने अवसर मिलेंगे। परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने कहा कि बेरोजगार युवकों और पढ़ाई में जी जान से लगे युवाओं के लिए आने वाला समय अच्छा रहने वाला है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी आ रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को ईमानदारी के साथ तैयारी में लग जाना चाहिए ताकि नौकरी का जो यह बेहतरीन मौका है वह हाथ से छूट ना जाए।


Conclusion:अवसर कहां-कहां

# नियोजित शिक्षक के एक लाख से ज्यादा पद, जिन पर 26 अगस्त से शुरू होगी आवेदन देने की प्रक्रिया
# बिहार विधान परिषद में सहायक, निम्न वर्गीय लिपिक, अनुवादक, हेल्पर और ड्राइवर के कई पदों पर 19 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
# बिहार पुलिस में 24000 सिपाही, 4000 दरोगा और 2004 को की होगी नियुक्ति
# बिहार कर्मचारी चयन आयोग अगले कुछ महीने में सचिवालय सहायक तृतीय भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा इसके तहत करीब 4000 पदों पर बहाली होगी
# बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा के जरिए 400 से ज्यादा प्रशासनिक पदों पर होगी बहाली

डॉ एम रहमान प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.