ETV Bharat / state

पासी समाज के समर्थन में क्या बोले पप्पू यादव...पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:19 PM IST

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar

Bihar Politics क्या सीएम नीतीश के लिए 'मजबूरी और जरूरी' बन गए हैं ललन सिंह? यह सवाल इसलिए क्योंकी जेडीयू का नया बॉस कौन होगा, इसका फैसला तो अभी नहीं हुआ है. हालांकि राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने संकेत दे दिए हैं कि फिलहाल टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर

1. नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त, 31 एजेंडे पर लगी मुहर
बिहार की राजधानी पटना में चल रही कैबिनेट मीटिंग (31 AGENDA PASSED IN BIHAR CABINET MEETING) समाप्त हो गई है. इस बार कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. औरंगाबाद सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय कुमार, हसपुरा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार को अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने की स्वीकृति.

2. इस शख्स की 4 राज्यों में 6 पत्नियां: पहली पत्नी के साथ था तभी दूसरी सास की पड़ गई नजर
जमुई के छोटू कुमार ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है. दिलचस्प बात यह कि वह ऑर्केस्ट्रा में जहां-जहां जाता है वहां शादी कर लेता है. बंगाल, दिल्ली, झारखंड और बिहार में शादियां कर चुका है. उसकी सास ने आरोप लगाया है कि छोटू अभी तक 6 शादी कर (Chotu did six marriages in different states) चुका है. उसकी दूसरी पत्नी के भाई ने जमुई स्टेशन पर पकड़ा तो सभी शादी के राज खुलने लगे.

3. पटना की सड़कों पर करोड़ों की Wonder Car, इसे देखकर हर कोई हो रहा हैरान
रॉयल ब्राइड्स संस्था द्वारा लाई गई शाही विंटेज कार राजधानी के लोगों को खुब आकर्षित कर (Royal Vintage Car Attracting Patnaites) रही हैं. इस कार को हिमाचल प्रदेश के नूरपुर से खरीद कर मुंबई में मॉडिफाई कराया गया है. इस कार का इस्तेमाल भी लोग शानो शौकत के लिए कर रहे हैं. ये विंटेज कार आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

4. रोहतास में सम्राट अशोक का शिलालेख हुआ कब्जे से मुक्त, ETV Bharat की खबर का बड़ा असर
2300 साल पहले सम्राट अशोक ने रोहतास के चंदन पहाड़ी पर एक लघु शिलालेख (Inscription Of Emperor Ashoka) स्थापित किया जिसका उद्देश्य 'धम्म प्रचार' के 256 दिन (बौद्ध धर्म) पूरे होने पर एक संदेश था लेकिन 2002 तक आते आते अब इसका रंग बदल चुका है. वहीं शिलालेख पर कजरिया बाबा के मजार बनये जाने पर ईटीवी भारत के खबर पर Big Impact हुआ है. लघु शिलालेख एक बार फिर से कब्जा मुक्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

5. सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, 2 की मौत
सुपौल में तेज रफ्तार ट्रक (Road Accident in Supaul) ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में करीब सात वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई. जिसे नाजुक स्थिति में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

6. कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!
Bihar Politics क्या सीएम नीतीश के लिए 'मजबूरी और जरूरी' बन गए हैं ललन सिंह? यह सवाल इसलिए क्योंकी जेडीयू का नया बॉस कौन होगा, इसका फैसला तो अभी नहीं हुआ है. हालांकि राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने संकेत दे दिए हैं कि फिलहाल टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर

7. पासी समाज के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, बोले- हम आपको साथ हैं
Bihar politics News जाप प्रमुख पप्पू यादव ने अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने स्वीकार किया कि 2022 का गुजरात दंगा उन्होंने ही करवाया था. पप्पू यादव ने भाजपा का परिभाषा देते हुए कहा कि भाजपा का मतलब है- 'बलात्कारियों द्वारा, बलात्कारियों के लिए, बलात्कारियों का शासन'. पढ़ें पूरी खबर...

8. सुपौल में मनरेगा पशु शेड निर्माण घोटाला मामला, जांच के बाद 5 कर्मी सेवा से मुक्त
सुपौल में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिन लोगों ने मिलकर मनरेगा पशु शेड निर्माण घोटाला किया था उसपर डीएम ने कार्रवाई की है. सभी को सेवा से मुक्त कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

9. 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'
बिहार में बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) क रिजल्ट में धांधली के आरोप को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे. सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे गए थे. वह पूरी तरह से छात्रों के साथ खड़े हैं. बीपीएससी ने पूरे देश और विश्व में बिहार की छवि को धूमिल (Guru Rahman targeted BPSC) किया है. पढ़ें पूरी खबर.

10. BPSC अभ्यर्थियों से मिले विजय सिन्हा, बोले- छात्रों की मांग जायज है, मामले की CBI जांच हो
बिहार में बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी (BPSC 67th Prelims Exam) का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. इसी बीच इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीपीएससी कार्यालय के गेट पर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंचे और छात्रों की मांग को जायज बताया. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.