ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त, 31 एजेंडे पर लगी मुहर

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:27 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में चल रही कैबिनेट मीटिंग (31 AGENDA PASSED IN BIHAR CABINET MEETING) समाप्त हो गई है. इस बार कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. औरंगाबाद सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय कुमार, हसपुरा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार को अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने की स्वीकृति.

31 AGENDA PASSED IN BIHAR CABINET MEETING
31 AGENDA PASSED IN BIHAR CABINET MEETING

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) खत्म हो चुकी है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) में 31 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक में बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा नियमावली 2022 के गठन की स्वीकृति मिली है. कैबिनेट की बैठक में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत वैसे परिवारों को एक लाख रूपये की मदद दिए जाने की स्वीकृति दी गई है जो देशी शराब या ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में लगे हैं. राज्य सरकार शराब, ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन और अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को एक लाख रूपये देगी. सरकार का कहना है कि इस पैसे से शराब-ताड़ी के पेशे में लगे लोग अपने लिए नया रोजगार खड़ा कर पायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग स्वयं सहायता समूह के जरिये ये मदद देगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया में भी संशोधन किसी कीर्ति कैबिनेट में दी गई है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए 7987 पदों के सृजन की स्वीकृति

कैबिनेट की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण फैसले हैं इस प्रकार से हैं.

  • बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा नियमावली 2022 के गठन की स्वीकृति.
  • बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में मद्य निषेध से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए 8 विशेष न्यायालय की स्थापना और 72 पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • बिहार मद्य निषेध नियमावली 2021 में संशोधन हेतु प्रारूप बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद नियमावली 2022 को अधिसूचित करने और गजट प्रकाशन की तिथि से प्रवृत्त करने की स्वीकृति.
  • राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत दायर मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए गठित किए जाने वाले 54 विशेष न्यायालय हेतु 432 विभिन्न कोटि के पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • बिहार अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए विभिन्न कोटि के 24 पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि हर साल 15 दिसंबर को मनाई जाएगी .पटना में राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा. कैबिनेट ने दी स्वीकृति.
  • सतत जीविकोपार्जन के तहत शराब एवं ताड़ी छोड़कर दूसरे काम करने वाले लोगों के लिए 6 अरब 10 करोड़ रुपए जारी किए गए .
  • बिहार में बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन मार्गदर्शिका-2022 की स्वीकृति.
  • बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो झंझारपुर के तत्कालीन सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश को सेवा से बर्खास्त किया गया है.
  • बिहार सरकारी सेवक कंप्यूटर सक्षमता जांच परीक्षा नियमावली 2022 के गठन की स्वीकृति.
  • तत्कालीन कर उपायुक्त खगड़िया अंचल शशिकांत चतुर्वेदी को रिश्वत लेने के आरोप में सेवा से बर्खास्त.
  • औरंगाबाद सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय कुमार, हसपुरा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार को अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने की स्वीकृति.
  • पटना प्रमंडल के तत्कालीन क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जनार्दन प्रसाद को शराब सेवन एवं गैर महिला को कमरे में रखने के जुर्म में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति.
Last Updated : Nov 29, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.