ETV Bharat / state

बिहार की सड़कों पर चलना खतरनाक, पढ़िये शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:30 PM IST

बिहार की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, ड्राइवर ने नहीं पी होती शराब तो न होता वैशाली हादसा. बिहार की सड़कों पर चलना खतरनाकः पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की गयी जान. 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव.ललन सिंह के सामने ही भिड़ गए JDU छात्र नेता. वैशाली के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रमुख पति ने बीडीओ को पीटा.

seven pm
seven pm

1. बिहार की सड़कों पर चलना खतरनाकः पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की गयी जान
एनसीआरबी की रिपोर्ट अनुसार वर्ष 2021 में बिहार में सड़क हादसों के कुल 9553 मामले सामने आये. हादसे में 7660 लोगों की मौत हुई. इसके मुताबिक बिहार में हर दिन 20 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. दो पहिया वाहनों से हुई दुर्घटनाओं में 2657 लोगों की मौत हुईं. ट्रक की चपेट में आने से 126 लोग मारे गए. एसयूवी, कार और जीप से हुई दुर्घटनाओं में 504 लोगों की मौत हुईं. ये आंकड़े बताते हैं कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.

2. ड्राइवर ने नहीं पी होती शराब तो न होता वैशाली हादसा: ब्लड टेस्ट में मिले 45% अल्कोहल के साक्ष्य
बिहार के वैशाली में हुए सड़क हादसे में ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से कर दी गई है. ब्लड सेंपल की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रक के ड्राइवर के खून जांच में 45 फीसदी अल्कोहल के साक्ष्य (Alcohol Quantity found in Blood Sample) मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर-

3. वैशाली हादसे पर BJP- 'शराब के चलते एक्सीडेंट', RJD बोली-'ऐसी घटना पर राजनीति ठीक नहीं'
बिहार के वैशाली (Road Accident In Vaishali) में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां भाजपा प्रवक्ता बिहार सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं राजद प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी दर्दनाक घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं है. भाजपा ने शराबबंदी को मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

4. चाची की हैवानियत: 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) में चाची ने अपने भतीजे की हत्या कर घर में ही दफना दिया. घर के जब सभी लोग खेत गए हुए थे तो हैवान चाची ने तीन साल के मासूम के मुंह में मिट्टी व पत्थर भरकर मार दिया और उसे घर में दफना रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

5. वैशाली के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रमुख पति ने बीडीओ को पीटा
वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर बीडीओ की 10 की संख्या में लोगों घायल कर दिया. बीडीओ को गंभीर स्थति में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

6. ललन सिंह के सामने ही भिड़ गए JDU छात्र नेता, चुनाव में मदद नहीं करने का लगाया आरोप
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नव निर्वाचित छात्र नेताओं के सम्मान के आयोजित समारोह में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने छात्र इकाई में गुटबाजी सामने आ गई. पढ़ें पूरी खबर..

7. गोपालगंज में 17 लाख रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर
गोपालगंज में 17 लाख की जब्त शराब पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नष्ट (Administration bulldozer On liquor In Gopalganj) किया. यह कार्य उत्पाद विभाग की देख-रेख में किया गया. इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

8. उत्पाद विभाग को मिले 279 जवान, CRPF प्रशिक्षण केंद्र में हुई पासिंग आउट परेड, देखें VIDEO
राजगीर के सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को पासिंग आउट परेड (Passing out parade at CRPF training center in Rajgir) हुई. जिसमें उत्पाद विभाग को प्रशिक्षित जवान मिले. बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सरकार के द्वारा अभियान के तहत 279 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर शराबबंदी कानून को लागू करने में लग जायेंगे.

9. शादी वाले घर में मातमः मां पायल ढूंढ रही थी, गर्म सब्जी के टब में गिरने से 2 साल के शिवम की मौत
खगड़िया जिला में शादी की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गयीं जब गर्म सब्जी भरे टब में एक बच्चा गिर (Gogri Jamalpur Child dies falling in vegetable tub ) गया. गंभीर रूप से झुलसे बच्चे की इलाज के क्रम में बेगूसराय सदर अस्पताल मे मौत हो गयी. घटना खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर की है.

10. किन्नर समाज ने निकाला चादर जुलूस, नाचते-गाते पहुंचे मजार, देखें VIDEO
पटना के खगौल मजार पर उर्स का आयोजन किया (Urs organized at Khagaul Mazar) गया. इस मौके पर किन्नरों का एक ग्रुप बैंड-बाजे की धुन पर डांस करते हुए मजार पर पहुंचा और बाबा हजरत पीर नसीरूद्दीन शाह रहमतुल्लाह का मजार पर चादरपोशी की. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.