ETV Bharat / state

वैशाली हादसे पर BJP- 'शराब के चलते एक्सीडेंट', RJD बोली-'ऐसी घटना पर राजनीति ठीक नहीं'

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:09 PM IST

बिहार के वैशाली (Road Accident In Vaishali) में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां भाजपा प्रवक्ता बिहार सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं राजद प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी दर्दनाक घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं है. भाजपा ने शराबबंदी को मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह व राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह व राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटनाः वैशाली में रविवार की देर शाम ट्रक ने चालक ने 12 लोगों को कुचल (Twelve Died In Vaishali Road Accident) दिया. अब इस घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता बिहार सरकर को शराबबंदी का मुद्दा बनाते हुए घेरा है. वहीं राजद प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी दर्दनाक घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी ट्रक भरकर शराब की तस्करी की जा रही है. शराब पीकर चालक ने 12 लोगों को कुचल दिया.

यह भी पढ़ेंः वैशाली सड़क हादसे में 12 की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

शराबबंदी बेअसरः बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह (BJP spokesperson Arvind Kumar Singh) ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम संवेदना वयक्त करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी आर्थिक रूप से परिजनों की सहायता की है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और वह किस तरह के लोग हैं जो खुलेआम शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं. जो लोग वहां मौजूद हैं, वह कह रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी ली थी, यही कारण है कि उन्होंने इतना बड़ा हादसे का अंजाम दिया.

चौक-चौराहे पर मिलती है शराबः अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में चौक-चौराहे पर शराब मिल रही है. इसका दोषी कौन है? मुख्यमंत्री इसको लेकर जवाब क्यों नहीं देते हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) शराबबंदी को लेकर थेथरोलॉजी करते हैं. बिहार के लोगों की जान लगातार जा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री फिर भी साफ-साफ कहते हैं कि पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन इस तरह की घटना पूरी तरह से पोल खोल रही है. और साफ बयां कर रही है कि बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं है.

मुख्यमंत्री को ध्यान देने की जरूरतः मुख्यमंत्री को यह बात स्वीकार करना चाहिए कि बिहार में हर एक चौक-चौराहे पर लोग शराब पीते हैं. कहीं न कहीं एक बहुत बड़ा सिंडिकेट्स में लगा हुआ है. जिसमें कहीं ना कहीं सत्ता से जुड़े लोगों का संरक्षण इन्हें प्राप्त है. मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि किसी ने किसी तरह बिहार को वह बचा लें. जिस तरह से बिहार में नकली शराब बिक रहा है, लोग पीकर मर रहे हैं, हादसे हो रहे हैं. मुख्यमंत्री जी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

भाजपा को सभी जगह राजनीति सुझती हैः इधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को सभी बातों में राजनीति सुझती है. जब वह नीतीश कुमार जी के साथ थे तब क्या बिहार का हालत था उसके बारे में वह नहीं बताते हैं. कहा कि जो घटना हुई है निश्चित तौर पर बहुत बड़ी घटना है. और हम लोग इससे काफी मर्माहत हुए हैं. सरकार को जो करना चाहिए वह किया जा रहा है.

मुआवजा देने की घोषणाः अधिकारी घटनास्थल पर हैं, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी राज्य सरकार ने की है. लेकिन जो हालात है उसमें भारतीय जनता पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जहां तक शराबबंदी का सवाल है. यह भी वहां के प्रशासन देख रहे हैं. फिलहाल इस बात को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है.

'' वैशाली में हादसे में मारे गए लोगों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और वह किस तरह के लोग हैं जो खुलेआम शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं. जो लोग वहां मौजूद हैं, वह कह रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी ली थी. मुख्यमंत्री जी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. '' अरविंद कुमार सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

'' जो घटना हुई है निश्चित तौर पर बहुत बड़ी घटना है. और हम लोग इससे काफी मर्माहत हुए हैं. सरकार अपना काम कर रही है. लेनिन भारतीय जनता पार्टी को इस दर्दनाक घटना को लेकर राजनीजि नहीं करनी चाहिए. '' मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.