ETV Bharat / state

DM SP और पूर्व मंत्री के समझाने पर आक्रोशित लोग हुए शांत, 4 घायलों को किया गया पटना रेफर

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:32 AM IST

स्थानीय विधायक और डीएम एसपी
स्थानीय विधायक और डीएम एसपी

वैशाली में पूजा कर रहे हैं लोगों को एक ट्रक द्वारा कुचले (Vaishali Road Accident) जाने से 12 लोगों की मौत के बाद वहां मौजूद लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्थानीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में एसपी मनीष, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया.

वैशालीः बिहार के वैशाली के मनहार में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 बच्चियों समेत अब तक 12 लोगों की मौत (Twelve Died In Vaishali Road Accident) हो चुकी है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टी अभी तक नहीं हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग की. जिसके बाद डीएम जसपाल मीणा, एसपी मनीष, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ट्रक में कई घंटों तक फसें घायल चालक को भी बचाया गया. जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?

4 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासनः स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को 20-20 हजार रुपये नगद प्रदान किए. साथ में बहुत जल्द मुआवजे की चार 4 लाख रुपये दिलवाने का वादा किया. जिसके बाद घटना से नाराज लोग शांत हुए और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रक में फंसे जख्मी चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतकों में 8 वर्षीय वर्षा कुमारी, 12 वर्षीय सुरुचि कुमारी, 8 वर्षीय अनुष्का, 8 वर्षीय शिवानी, 8 वर्षीय संजय राय, 10 वर्षीय खुशी कुमारी, 20 वर्षीय चंदन कुमार, 10 वर्षीय कोमल कुमारी, 17 वर्षीय सतीश कुमार शामिल है. अन्य मृतकों के नामों की अभी पुष्टी नहीं हुई.

"गाड़ी आ रहा था उधर से, पूजा हो रहा था भुइयां बाबा का. सीधे ट्रक पीपल के पेड़ से सीधा टकरा गया. नयागंज 28 टोला की घटना है. 8 बजकर 20 मिनट पर घटना हुई है. इसमें 8 लोग की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग घायल है."- विनोद कुमार सिंह, स्थानीय

"8 लोगों की मौत हुई है.घायलों को इलाज चल रहा है. आरोपी ड्राइवर का अभी इलाज चल रहा है उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियम के तहत जो भी मदद है वो जल्द से जल्द की जाएगी. जो कानूनी प्रक्रिया है वह की जा रही है. घटना की जांच हो रही है. ट्रक चालक शराब के नशे में था या नहीं यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा"- मनीष, एसपी

"काफी दुखद घटना है. हमको जानकारी मिली की करीब 9:30 बजे यहां पर भुईया बाबा के पूजा होना था उसके लिए न्योता दिया जाता है. लोग एकत्रित थे तभी ट्रक ने धक्का मार दिया. इस घटना के बाद सभी को सूचना दिया सभी यहां आए हैं. प्रशासन की ओर से 20 20 हजार रुपये तत्काल दिया जा रहा है. उसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा जो नियम बनाया गया है उसके तहत चार 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. 3 दिनों के अंदर पैसा दिलवाने का कोशिश की जाएगी" - प्रतिमा कुमारी, राजापाकड़ विधायक

दर्जनों लोगों को ट्रक ने कुचलाः बता दें कि देसी थाना क्षेत्र के नयागंज 28 टोला के नजदीक सड़क किनारे भुइया बाबा पूजा का नवतन कार्यक्रम के लिए खड़े दर्जनों लोगों को ट्रक ने कुचल दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था ट्रक हाजीपुर से महनार की ओर जा रही थी, तब अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल के वृक्ष से टकरा गई. जहां पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. इस दर्दनाक घटना में 6 बच्चियों समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.