ETV Bharat / state

दीपों का त्याेहार दीपावली आज, पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:13 PM IST

शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, दीपों का त्याेहार दीपावली आज. पटना में दीपावली में सजा फूलों का बाजार.केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक पर साधा निशाना.समस्तीपुर में पंचायत का तालिबानी फरमान, जमीन पर 5 बार थूका फिर चटवाया. और भी बड़ी खबरें पढ़िये, एक क्लिक पर.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. दीपों का त्याेहार दीपावली आज, जानिए किस शुभ मूहुर्त में होगी लक्ष्मी पूजा
दीपावली का पर्व हमारे हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इसे त्योहारों की एक श्रृंखला के रुप में हर साल मनाया जाता है. दीपावली का का त्योहार दीपावली के आगे पीछे मनाए जाने वाले 5 मुख्य त्योहारों से जुड़ा है. दीपावली का त्योहार पांच दिनों तक मनाने का विधान है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होकर नरक चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज के पर्व पर जाकर खत्म होती है.

2. पटना में दीपावली में सजा फूलों का बाजार, खूब हो रही खरीदारी
दीपावली को लेकर राजधानी के बाजारों में काफी रौनक है. गेंदा फूल, आम के पत्ते और केला के पौधे से बाजार (Market in Full Swing in Patna) पूरी तरह से गुलजार है. लोग घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार स्थित दुकानों को सजाने के लिए स्थानीय दुकानदारों की ओर से भी फूल, पत्ते खरीदे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

3. दीपावली पर बढ़ी लड्डुओं की मांग, खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
दीपावली को लेकर मिठाई के दूकानों पर लड्डू खरीदने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी (sale of laddus increased increased in Diwali) हुई है. विभिन्न तरह के लड्डुओं से दूकानदारों ने अपनी दूकानें को सजा रखी हैं. कुछ दूकानदारों ने संभावित ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए पहले से हीं अलग-अलग वजन के लड्डूओं को पैक करके रख दिया है ताकि ग्राहको की भीड़ कम हो.

4. ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, Dipawali 2022 मनाएं सेहत वाली
दिवाली का उत्साह तथा खुशियां कहीं त्योहार के बाद शारीरिक समस्याओं या रोगों की गंभीरता बढ़ने के कारण उदासी या परेशानी में ना बदल जाए इसलिए बहुत जरूरी है ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, ताकि त्योहार को सुरक्षित तथा हेल्दी तरीके से मनाया जाए. विशेष तौर पर मधुमेह रोगियों के इस अवसर पर सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि किस प्रकार से मधुमेह रोगी स्वस्थ व सुरक्षित दिवाली मना सकते हैं.

5. Diwali celebration : दीपावली विशेष राशिफल व राशि अनुसार करें खास पूजा और उपाय
दीपावली विशेष राशिफल में जानेंगे आज की लकी राशियां, दीपावली के उपाय. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें 24 अक्टूबर 2022 आज का राशिफल. Daily Horoscope 24 october 2022. Aaj ka rashifal. Diwali celebration. दीपावली के उपाय . दीपावली विशेष राशिफल व राशि अनुसार खास पूजा-उपाय.

6. बगहा में दिवाली की सफाई के दौरान घर के आंगन में दिखा विशाल अजगर, हैरत में पड़ गए लोग
बगहा में दिवाली की साफ सफाई के दौरान एक घर के आंगन में विशाल अजगर (Python Found At House In Bagaha) को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. अजगर निकलने की खबर मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

7. गोपालगंज में बाघ के पंजे के निशान मिलने की आशंका, ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन जाल लेकर बैकुंठपुर प्रखण्ड के फैजुल्लापुर गांव (Faizullapur Village of Baikunthpur Block) में पहुंच चुका है. रात होने की वजह से तत्काल बाघ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका था.

8. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक पर साधा निशाना, कहा-ऐसे नेता को जूते की नोक पर रखते हैं
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने आरा में उद्घाटन समारोह में अपने ही पार्टी के विधायक, नगर निगम के मेयर और पार्षद जमकर साधा निशाना. पढ़े पूरी खबर

9. गया में महिला के साथ गैंगरेप, 4 दोस्तों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
इस मामले में पीड़िता (crime in gaya) ने महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक इस घटना का स्थल स्पष्ट नहीं हो सका है.

10. समस्तीपुर में पंचायत का तालिबानी फरमान, जमीन पर 5 बार थूका फिर चटवाया, देखें VIDEO
समस्तीपुर में लड़की को लड़के के साथ बाइक पर देखने के बाद गांव वाले कोतवाल बन गये. लड़के को पकड़कर पंचायत लगायी. लड़के को थूक चाटने की सजा दी गई. पूरे गांव के सामने लड़के से 5 बार थूक चटवाई. इसके बाद गांव में दोबारा नहीं देखे जाने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.