ETV Bharat / state

नीतीश-दलाई लामा की बोधगया में मुलाकात, जानें बिहार की बड़ी खबरें..

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:07 PM IST

bihar top ten news
bihar top ten news

बोधगया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात (Nitish Kumar met Dalai Lama ) की. साथ ही उन्हें अगले साल फिर बिहार आने का आंमत्रण भी दिया. दरअसल, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. सीएम ने कहा इसका उद्घाटन दलाई लामा से ही कराया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर..

1.परिवारवाद पर वोट की चोट से प्रहार, BJP के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली करारी हार

बेतिया नगर निकाय चुनाव (Bettiah Municipal Election) में भाजपा नेताओं की साख तक नहीं बच पाई है. किसी की बहू को करारी शिकस्त मिली है तो किसी की भाभी को हार का मुंह देखना पड़ा है. बेतिया नगर निगम में भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और कद्दावर चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह को जनता ने ठेंगा दिखा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

2.नीतीश-दलाई लामा मुलाकात: CM बोले- 'वैशाली में बुद्ध संग्रहालय का उद्घाटन दलाई लामा से ही कराएंगे'

बिहार के बोधगया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से उनके प्रवास स्थान तिब्बती मोनिस्ट्री में भेंट (CM Nitish Kumar met Dalai Lama in Bodh Gaya) की. वहां से लौट कर उन्होंने कहा कि दलाई लामा से मुलाकात हुई. आप सब जानते हैं उनसे मेरा क्या संपर्क है. उन्हें कई बार हमलोगों ने बुलाया है और इस बार फिर उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित कर दिये हैं. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. इसका उद्घाटन उन्हीं से करवाया जाएगा. यह कुछ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.


3. भागलपुर नगर निगम की मेयर बनीं डॉक्टर वसुंधरा लाल, 9441 वोट से निकटतम गजाला परवीन को दी मात

Bhagalpur Municipal Corporation Results: भागलपुर मेयर पद पर जीत दर्ज कर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि पूरे भागलपुर की जनता की जीत है. इसके लिए मैं भागलपुर की जनता का दिल से शुक्रिया करती हूं. सुनिए नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने ईटीवी भारत से वन टू वन चर्चा में आगे और क्या कहा..

4.बिहार में यात्राओं का दौरः 'भारत जोड़ो यात्रा' में महागठबंधन के नेताओं के शामिल होने पर संशय

बिहार में पांच जनवरी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सरकारी यात्रा पर निकल रहे हैं. अब महागठबंधन के नेताओं को लेकर संशय (Suspense on Mahagathbandhan in Bharat Jodo Yatra) की स्थिति बन गई है. ऐसे में अब देखना यह है कि महागठबंधन के नेता किस यात्रा में शामिल होते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

5.बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया की जीत, बिहार में सबसे ज्यादा मत से महिला मेयर बनने का बनाया रिकॉर्ड

बेतिया मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बेतिया नगर निगम का चुनाव जीतकर बीजेपी के दिग्गज और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल (Bihar BJP President Dr Sanjay Jaiswal) को करारा जवाब दिया है. बेतिया की मेयर गरिमा सिकारिया को जनता ने मेयर का ताज पहनाया हैं. बिहार में सबसे ज्यादा प्रचंड मत पाने वाली पहली महिला वो मेयर बनी हैं. गरिमा देवी सिकारिया को 72 हजार 748 मत मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

6.भागलपुर में चाय नहीं देने पर दुकानदार को धारदार हथियार से मारा, इलाज के दौरान मौत

भागलपुर में चाय दुकानदार की हत्या (Tea shopkeeper killed in Bhagalpur) कर दी गई. चाय नहीं देने पर अपराधियों ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. घटना रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार की है. मृतक की पहचान कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा (32) पिता शिवनंदन साह के रूप में की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

7. BJP विधायक की भाभी वार्ड पार्षद का चुनाव हारीं, ऋतुल प्रिया ने बीना सिंह को 176 वोटों से हराया

बेतिया में चनपटिया बीजेपी विधायक की भाभी वार्ड पार्षद का चुनाव (Election Of Ward Councilor In Bettiah) हार गई हैं. बीजेपी विधायक के चुनाव प्रचार के बाद भी उनकी भाभी वार्ड पार्षद का चुनाव हार गई. बेतिया में कुल 46 वार्ड में वार्ड पार्षद का चुनाव हुआ था. जिसमें वार्ड संख्या 33 पर सब की नजर थी. यहीं से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह की भाभी बीना सिंह वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रही थी लेकिन वो इलेक्शन हार गईं. पढ़ें पूरी खबर..

8. जहानाबाद पूर्व मुखिया के घर पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

जहानाबाद के खसखोरी गांव में पूर्व मुखिया के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला (Attack on former Mukhiya Residence In Jehanabad) कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

9. OMG! रातोंरात करोड़पति बना नवादा का DJ वाला, ड्रीम 11 पर जीता एक करोड़ रुपए
Nawada News बिहार के नवादा का करोड़पति युवक (Nawada millionaire youth) की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल युवक रातोंरात करोड़पति बन गया. राजू राम ने बताया कि वह DJ बजाने का काम करता है और डेढ़ साल से ड्रीम 11 पर गेम खेल रहा है. इसी दौरान उसने एक करोड़ रुपए जीत ली. पढ़ें पूरी खबर...


10.पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का COVID जांच जारी, स्वास्थ्यकर्मी ने कहा- यात्रियों का मिल रहा सहयोग

पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health department team at Patna airport) ने कोरोना के खौफ को देखते हुए सख्ती शुरू कर दी है. विदेश से आ रहे सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर कई देशों से आ रहे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कड़ी नजर रखी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.