ETV Bharat / sports

WATCH : काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम, जीप सफारी का लिया आनंद - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 9:09 PM IST

Rajasthan Royals team visit Kaziranga National Park : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया. इस दौरान टीम ने जीप सफारी करते हुए पार्क की सुंदरता का आनंद लिया. देखें वीडियो.

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स (ANI Photos)

काजीरंगा : राजस्थान रॉयल्स की टीम गुरुवार को आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बीच वर्ल्ड हेरिटेज साइट काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करने पहुंची. राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को बारसापारा में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद प्रकृति के बीच कुछ समय बिताने के लिए आज काजीरंगा के दौरे पर गई.

काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम (ETV Bharat)

वर्ल्ड हेरिटेज साइट काजीरंगा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए टीम गुरुवार को दिन में राष्ट्रीय उद्यान के बगारी वन क्षेत्र में पहुंची. बगारी पहुंचकर टीम ने खेल के अभ्यास, निरंतर व्यस्तता को एक तरफ रखकर काजीरंगा की प्राकृतिक सुंदरता में डूबने के मन से जीप सफारी के साथ पार्क की सुंदरता का आनंद लिया.

राजस्थान रॉयल्स टीम के काजीरंगा दौरे से पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान इस वर्ष 31 मई को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 2 मैचों में हिस्सा लेने के लिए 13 मई को गुवाहाटी पहुंची थी. आईपीएल को लेकर राज्य भर और गुवाहाटी शहर में पहले से ही उत्साह बढ़ रहा है. फैंस राजस्थान रॉयल्स टीम खासकर एक खिलाड़ी और असम के बेटे रियान पराग का प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हैं.

15 मई को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से हार गई. हालांकि मैच में रियान पराग के प्रदर्शन ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया. टीम का अगला मैच 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जाएगा. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ का टिकट पहले ही पक्का कर लिया है. हालांकि, लगातार 4 हार उसके लिए चिंता का सबब है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.