ETV Bharat / state

नीतीश-दलाई लामा मुलाकात: CM बोले- 'वैशाली में बुद्ध संग्रहालय का उद्घाटन दलाई लामा से ही कराएंगे'

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:18 PM IST

बोधगया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात (Nitish Kumar met Dalai Lama ) की. साथ ही उन्हें अगले साल फिर बिहार आने का आंमत्रण भी दिया. दरअसल, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. सीएम ने कहा इसका उद्घाटन दलाई लामा से ही कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

नीतीश कुमार ने की दलाई लामा से मुलाकात

गयाः बिहार के बोधगया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से उनके प्रवास स्थान तिब्बती मोनिस्ट्री में भेंट (CM Nitish Kumar met Dalai Lama in Bodh Gaya) की. वहां से लौट कर उन्होंने कहा कि दलाई लामा से मुलाकात हुई. आप सब जानते हैं उनसे मेरा क्या संपर्क है. उन्हें कई बार हमलोगों ने बुलाया है और इस बार फिर उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित कर दिये हैं. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. इसका उद्घाटन उन्हीं से करवाया जाएगा. यह कुछ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः विजय सिन्हा बोले हैं 2023 में तेजस्वी आपको बर्खास्त करेंगे, नीतीश बोले- 'खूब खुशी मनाए विपक्ष'..

आधे घंटे तक मोनिस्ट्री में रुके सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब आधे घंटे तक तिब्बती मोनिस्ट्री में दलाई लामा के साथ रहे. इस दौरान महाबोधि मंदिर में मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध का दर्शन किया. इसके बाद सीएम ने कहा कि बोधगया का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व है. इसका क्या महत्व है, यह सभी जानते हैं. यह भगवान बुद्ध की धरती है. हर वर्ष काफी संख्या में पर्यटक- बौद्ध श्रद्धालु यहां आते हैं. आज भी शुक्रवार को एक लाख से अधिक यात्री यहां आए हैं. वहीं, जो लोग आ रहे हैं, उनके लिए व्यवस्था किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाको लेकर थोड़ी परेशानी हुई और उस समय पर्यटक कम को आए.


"आप सब जानते हैं दलाई लामा से मेरा क्या संपर्क है. उन्हें कई बार हमलोगों ने बुलाया है और इस बार फिर उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित कर दिये हैं. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. इसका उद्घाटन उन्हीं से करवाया जाएगा"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार.

दलाई लामा को बिहार आने का दिया आमंत्रणः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा हमारे सम्माननीय हैं. उनके प्रति मेरा हमेशा से सम्मान का भाव रहा है और उनसे हमारा संपर्क और संबंध काफी है. बीच में वह दो साल बिहार नहीं आए, लेकिन अब आए हैं. वे बोधगया आए हैं, तो उनसे मिलने हम पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को बुलाया गया है. बताया कि बुद्धिज्म को मानने वालों के लिए बुद्ध संग्रहालय भी बना रहे हैं. वैशाली में इसका उद्घाटन दलाई लामा ही करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष को कहिए.. कि वे खुशी मनाएंः महाबोधि मंदिर से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर तंज कसा. यह पूछे जाने पर कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि नीतीश को 2023 में तेजस्वी हटा देंगे, सीएम ने कहा कि इससे अच्छा क्या हो सकता है. उनसे कहिए खूब खुशी मनाएं.

इससे अच्छा क्या होगा. उनको कहिये खुशी मनाइये. खूब खुशी मनाईये. इसे अच्छा भी कुछ हो सकता है क्या' - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.