ETV Bharat / state

जागरुकता का असर: इस गांव के 90% लोगों ने लिया कोरोना का टीका, दूसरे को मिल रही प्रेरणा

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:26 AM IST

गया जिले के कुरमावा पंचायत (Kurmawa Panchayat) के अहियापुर में लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है. यहां के ग्रामीण इसका श्रेय पंचायत के मुखिया को दे रहे हैं. जानिए आखिर क्यों?...

कोविड
कोविड

गया: यह बात तो लगभग सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एक गंभीर बीमारी है. लेकिन उसे मात देने के लिए वैक्सीन ही मुख्य हथियार है. केंद्र सरकार मुफ्त में कोविड टीकाकरण (Free Covid Vaccination) करवा रही है. गांव क्षेत्रो में कोविड का टीका लेने में लोग काफी पीछे थे. लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर लोगों को टीका लगवाने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं. जिसका परिणाम बिहार के गया (Gaya) जिले के कुरमावा पंचायत के अहियापुर गांव में साफ देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: तेजी से नहीं हो रहा कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन, ऐसे जीतेंगे तीसरी लहर से जंग?

ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने गया जिले के कोच प्रखण्ड के कुरमावा पंचायत (Kurmawa Panchayat) के अहियापुर में कोविड टीकाकरण को लेकर जांच पड़ताल की. इस दौरान पाया गया कि अहियापुर गांव में अब तक 85 फीसदी से अधिक लोगों ने कोविड टीका ले लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि कोविड टीका लेने के लिए मुखिया ने उन लोगों को काफी प्ररित किया है. जिसके बदौलत आज वे लोग आसपास बैठकर बातचीत कर पा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना वैक्सीनेशन पर संकट, टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौटे लोग

'कोरोना महामारी की पहली लहर का इस गांव में कोई असर नहीं हुआ. लेकिन दूसरी लहर में इस गांव में काफी लोग बीमार पड़ गए. जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तो कोई टीका लेने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था. जिसके बाद मुखिया और आशा-जीविका दीदियों ने लोगों को जागरूक करना शुरू किया.' -मंटू कुमार, ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया और वार्ड सदस्य ने एक सभा कर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया कि जल्द से जल्द सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. जिससे कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचा जा सके. जिसके बाद सभी ग्रामीण बारी-बारी वैक्सीन लिए. वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक का श्रेय मुखिया को ही जाता है.

'गांव में टीकाकरण को लेकर उत्साह है. दो बार गांव में मेगा टीकाकरण हुआ है. उस दिन गांव में मेला जैसा माहौल बन गया था. गांव में अधिक से अधिक लोग टीका ले चुके हैं. बहुत कम ही लोग बचे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है.' -रवि रंजन, ग्रामीण

'गांव में मुखिया आगे बढ़कर जागरुकता नहीं फैलाते तो इस पंचायत में कोविड टीकाकरण न के बराबर होता. लेकिन अब गांव में 90 फीसदी लोगों ने कोविड का टीका ले लिया है. अब लोग दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं.' -राजेश कुमार, ग्रामीण

इस मामले पर जब पंचायत मुखिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले गांव में किसी ने अफवाह फैला दिया था कि टीका लगवाने से मौत हो रही है. लेकिन हमलोग मिलकर सभी गांव के लोगों को प्रेरित किए. जिसके बाद ग्रामीणों ने वैक्सीन लेना शुरू किया.

'कोविड टीकाकरण को लेकर मैंने माइकिंग और एक सभा का आयोजन किया. मेरे पंचायत में कुल गांव 11 हैं. गांव में शत प्रतिशत तो नहीं लेकिन 70 से 90% लोगों ने करोना का टीका ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग गांव आकर मेगा टीकाकरण अबियान भी चलाया था.' -चुन्नू पासवान, मुखिया, कुरमावा पंचायत

आपको बता दें कि गया जिले में अब तक 10 लाख के करीब कोरोना का टीकाकरण हो चुका है. 18+ में फर्स्ट डोज 4,54,076 लोगों ने टीका लिया है. वहीं 60+ लोगों में 1,36,172 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. जिले में आबादी के अनुसार अभी तक फर्स्ट डोज 29 प्रतिशत लोगों को लग चुका है.

सेकेंड डोज में 18+ में 20,545 लोगों ने टीका लिया है. इसके साथ ही 45+ में 87,706 और 60+ 43,675 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. सेकेंड डोज में गया जिले में आबादी के अनुसार 22 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.