ETV Bharat / state

पटना में कोरोना वैक्सीनेशन पर संकट, टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौटे लोग

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:34 PM IST

Corona Vaccination In Patna
Corona Vaccination In Patna

पटना में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का संकट एक बार फिर से गहरा गया है. वैक्सीन की कमी होने की वजह से सोमवार के दिन राजधानी पटना के सिर्फ 13 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन हुआ.

पटना: आज एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत के कारण राजधानीवासी (Corona Vaccination In Patna) परेशान रहे. वैक्सीन की कमी (Shortage of Vaccine) होने के कारण सिर्फ 13 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन हुआ. इनमें से तीन 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर भी शामिल रहे और 4 हॉस्पिटल में बने वैक्सीनेशन सेंटर शामिल रहे जिसमें एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस जैसे संस्थान हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में महा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान भी धीमी चाल, कोरोना भागने में लग जाएंगे कई साल

वैक्सीन की कमी
प्रदेश में जबसे महा वैक्सीनेशन अभियान (Maha Vaccination Campaign In Bihar) की शुरुआत हुई है तबसे वैक्सीन की किल्लत एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है. सरकार ने बिना वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जिस प्रकार से महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया और महीने में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा इसके कारण टीकाकरण अभियान काफी प्रभावित हुआ है.

देखें रिपोर्ट

'मेरी ड्यूटी है इसलिए लंच टाइम में समय निकालकर वैक्सीन लेने पहुंचा. मगर यहां पता चला कि आज वैक्सीनेशन बंद है. मुझे वैक्सीन का पहला डोज लेना था. मुझे हाल में ही कोरोना हुआ था इसलिए 2 महीना पूरा होने के बाद आज वैक्सीन लेने पहुंचा. सरकार को पहले वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए फिर महा वैक्सीनेशन अभियान चलाना चाहिए था.'- रजनीश

मायूस वापस लौट रहे लोग
सरकार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, ऐसे में लोग जागरूक होकर वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. और जब वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं तो उन्हें सेंटर पर वैक्सीन ही नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां सोमवार को वैक्सीनेशन नहीं हुआ और हुआ भी तो काफी कम सेंटरों पर हुआ क्योंकि वैक्सीन की किल्लत रही.

Corona Vaccination In Patna
पटना में वैक्सीन संकट

खगड़िया से अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए आया हूं. सोचा यहीं पर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन ले लेंगे क्योंकि जो जानकारी थी उसके मुताबिक पटना में वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी. खगड़िया में वैक्सीनेशन की समस्या थी और वहां भी केंद्र से दो बार बिना वैक्सीन लिए लौट चुके हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि पटना में इस वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन मिल जाएगा, मगर नहीं मिला.- संतोष मंडल

'वैक्सीन की थोड़ी कमी चल रही है और उम्मीद है कि सरकार की तरफ से जल्दी ही यह उपलब्ध हो जाएगा तो फिर से सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर पूर्व की भांति वैक्सीनेशन शुरू कर दिए जाएंगे. हाल के दिनों में यह देखने को मिला है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई है. सरकार के जागरूकता कार्यक्रम का असर हुआ है इस वजह से जो वैक्सीन का स्टॉक मिल रहे हैं वह जल्द खत्म हो जा रहा है.'- डॉ एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पटना

लक्ष्य तक पहुंचना कठिन
पटना जिले की आबादी लगभग 72,00000 है और अब तक मात्र चार लाख के करीब लोगों का ही दोनों डोज का टीकाकरण हो पाया है. ऐसे में दिसंबर के अंत तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य असंभव प्रतीत हो रहा है. लगभग 15 लाख के करीब लोगों को पटना में पहले डोज का टीका लग चुका है. बिहार में 21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत 6 माह के अंदर 6 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) करने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.