ETV Bharat / bharat

तो ये है पीएम मोदी का प्लान, 24 घंटे में 10 लोकसभा सीट पर एक साथ साधेंगे निशाना - PM Road Show In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 8:49 PM IST

PM Road Show: पीएम मोदी बिहार के पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा के लिए रविवार को रोड शो करने जा रहे हैं. पीएम का प्लान यहीं तक नहीं है बल्कि आगे तक है. अगले दिन 13 मई को तीन लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करने वाले हैं. इससे 13 मई को वोटिंग वाले क्षेत्र को भी प्रभावित करने का काम करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार के लोकसभा क्षेत्र के लिए पीएम मोदी का प्लान
बिहार के लोकसभा क्षेत्र के लिए पीएम मोदी का प्लान (ETV Bharat)

बिहार के लोकसभा क्षेत्र के लिए पीएम मोदी का प्लान (ETV Bharat)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पहली बार रविवार को पटना में रोड शो करेंगे. इसके जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब की जनता को साधेंगे. चौथे चरण के पांच लोकसभा सीट के अलावा हाजीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर के लिए भी चक्रव्यूह रचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की नजर 10 लोकसभा सीट पर होगी.

24 घंटे बिहार में रहेंगे पीएमः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सभी 40 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. मिशन 40 को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री मिशन को पूरा करने के लिए बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. बिहार की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर भाजपा नेता अलर्ट मोड में दिख रहे हैं.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के लिए मिसाल हैं. पहले दिन वे 3 घंटे रोड शो करेंगे. ठीक दूसरे दिन तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को भी यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जब इतनी मेहनत कर रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को कितनी मेहनत करनी चाहिए." -सुषमा साहू, भाजपा प्रवक्ता

पहली बार रोड शो करेंगे पीएमः मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना की धरती पर पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं. पिछले दो कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो पटना में नहीं हुआ था लेकिन 2024 के चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्शन मोड में ला दिया है.

3.50 किलोमीटर की यात्राः 12 मई को प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. पटना हाईकोर्ट से रोड शो की शुरुआत होगी और लगभग 3.50 किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

बिहार में पीएम का रोड शो के लिए तैयार गाड़ी
बिहार में पीएम का रोड शो के लिए तैयार गाड़ी (ETV Bharat)

वोटिंग वाले क्षेत्र के लोग भी होंगे प्रभावितः राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि रोड शो के ठीक दूसरे दिन यानी की 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में पहली बार एक ही दिन में तीन चुनावी सभा करने जा रहे हैं. इसमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा सीट पर चुनावी सभा करेंगे. खास बात यह है कि चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होने जा रही है. इसको देखते हुए पीएम मोदी वोटरों को रिझाने का काम करेंगे.

तो ये है पीएम का प्लानः वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी का मानना है कि आमतौर पर प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के दिन भी सभा को संबोधित करते हैं लेकिन क्षेत्र अलग होता है. चौथे चरण में दरभंगा, समस्तीपुर उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होनी है. इसी दिन प्रधानमंत्री हाजीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे चुनावी क्षेत्र के लोगों को भी कनेक्ट कर सकते हैं.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को चुनौती के रूप में लिया है. कुछ सीटों पर कठिन लड़ाई के बाद प्रधानमंत्री ने कमान खुद संभाल रखी है. रोड शो के जरिए जहां जनता को कनेक्ट कर रहे हैं वहीं एक ही दिन में तीन चुनावी सभा के जरिए 10 लोकसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश भी करेंगे. प्रधानमंत्री के भाषण से लोकसभा क्षेत्र में माहौल बनता है वहीं जहां चुनाव हो रहा होता है वहां के वोटर भी प्रभावित हो रहे हैं." -प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

यह भी पढ़ेंः

इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024

'मुसलमानों को जो भी आरक्षण मिल रहा है, वह खत्म होना चाहिए', हिमंत बिस्वा सरमा की दो टूक - Himanta Biswa Sarma

'3-3 शादी बंद कर दो नहीं तो...' असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की खुली चेतावनी - HIMANTA BISWA SARMA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.