ETV Bharat / bharat

उत्सव में बलि देने के बाद पुजारी ने पिया बकरी का खून, मौत - Dies after drinking goat blood

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 7:27 PM IST

Priest Dies : तमिलनाडु में एक उत्सव के दौरान बकरियों की बलि देने की प्रथा है. यहां हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब बकरी का खून पीने के बाद एक पुजारी की मौत हो गई.

Priest Dies
पलानीसामी (ETV Bharat)

इरोड (तमिलनाडु): एक आयोजन के दौरान बकरी का खून पीने के बाद एक पुजारी की मौत हो गई. तमिलनाडु के इरोड जिले के गोपीचेट्टीपलायम के पास कोलाप्पलुर में अन्नामार मंदिर स्थित है. यहां हर साल मई के महीने में एक उत्सव आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी यह उत्सव 6 मई को विशेष पूजा के साथ शुरू हुआ.

मंदिर के 16 पुजारियों ने इस पर्व पर व्रत रखा. समारोह के बाद गुरुवार को परान किदाई पूजा (बकरी पूजा) का आयोजन किया गया. पूजा के दौरान पुजारियों ने मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा दान की गई 20 से अधिक बकरियों की बलि चढ़ाई गई.

मारी गईं बकरियों के खून के साथ केले को मसलकर खाने की प्रथा है. पुजारी इसे उन सभी भक्तों को देते हैं जो निःसंतान हैं या जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में पूजा में शामिल नल्लागौंडनपलायम के पलानीसामी (उम्र 45) समेत 5 पुजारियों ने बकरी का खून और मसला हुआ केला खाया. इसमें पलानीस्वामी को तुरंत उल्टी शुरू हो गई. इसके साथ ही वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गए.

इसके बाद पलानीसामी को गोपीचेट्टीपलायम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहीं उनका चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

ये भी पढ़ें

आस्था या अंधविश्वास : भारी भीड़ के बीच मेले में पुजारी ने पिया भेड़ का रक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.