ETV Bharat / state

'2005 से पहले बिहार का क्या हाल था, किसी से छिपा नहीं है' बक्सर में गरजे नीतीश कुमार - CM Nitish In Buxar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 7:27 PM IST

CM Nitish In Buxar: सीएम नीतीश गुरुवार को बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए प्रत्येशी मिथलेश तिवारी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले वालों ने कोई काम नहीं किया है. अब भाजपा को छोड़कर किसी और के साथ गठबंधन नहीं होगा.

CM Nitish In Buxar
बक्सर पहुंचे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

बक्सर: सीएम नीतीश ने बक्सर के नावानगर में पहुंचकर एनडीए प्रत्येशी मिथलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने लोगो को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही कहा कि इस बार एनडीए 400 पार होगा. बिहार की सभी सीटों पर एनडीए जीत हासिल कर रही है. वहीं, सीएम नीतीश ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले वालों ने कोई काम नहीं किया है. अब भाजपा को छोड़कर किसी और के साथ गठबंधन नहीं होगा.

1 जून को बक्सर में चुनाव: दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवे एवं अंतिम चरण में 1 जून को बक्सर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के समर्थन में विशाल जनसभा को सबोधित करने के दौरान बक्सर के नावानगर में सीएम ने अपने शासनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था, किसी से छिपा नहीं है.

'पहले लड़कियां बाहर नहीं निकलती थी': उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही लड़किया घरों से बाहर नहीं निकलती थी. लेकिन जब हमलोगों की सरकार बनी तो महिलाओं के उत्थान के साथ ही शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की गई. आज लड़किया लड़कों की तरह निर्भीक होकर उड़ान भर रही है.

"हमने दो बार मौका दिया, लेकिन बिहार में काम करने के बजाए इधर उधर करने लगे तो हम अपने पुराने घर मे आ गए. अब हमेशा यही रहेंगे लोगों से आग्रह है कि एनडीए उम्मीदवार को अपना जनसमर्थन देकर विजयी बनावे, बिहार की 40 और देश में 400 पार सीट जीतना एनडीए गठबंधन का लक्ष्य है." - नीतीश कुमार, सीएम

सीएम ने दो दिन बाद की रैली: गौरतलब हो कि बक्सर लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होनी है. बीजेपी और राजद के बीच इस लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला होना है. उससे पहले दोनों गठबन्धन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. वहीं, सीएम नीतीश ने दो दिनों के ब्रेक के बाद आज दो लोकसभा क्षेत्र सासाराम और बक्सर में जनसभा किया. उन्होंने सासाराम लोकसभा क्षेत्र में रोहतास जिले के करगहर प्रखंड में पहली सभा की तो दूसरी सभा बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड में किया. उन्होंने सासाराम में शिवेश राम और बक्सर में मिथिलेश तिवारी के लिए वोट मांगा.

इसे भी पढ़े- दो दिनों के ब्रेक के बाद आज से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे CM नीतीश, सासाराम और बक्सर में NDA उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Nitish Kumar Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.