ETV Bharat / city

पटना: घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित, कई गाड़ियों को किया गया रद्द

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 1:34 PM IST

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित (Operation of Many Trains Disrupted due to Dense Fog) हो रहा है. आज पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे विलंब से चल रही हैं. हर साल ठंड और घना कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगना शुरू हो जाता है.

घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित
घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित

पटना: बिहार में ठंड का मौसम (Cold Weather in Bihar) भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अभी भी कोहरे का छाया ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. एक तरफ घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है तो कई ट्रेनें घंटों विलम्ब से चल रही हैं. गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति जैसी गाड़ियां चार से 5 घंटे विलंब से चल रही हैं. यानी की कोहरे के कारण ट्रेन रेंगते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच रही है और यात्रियों को इस ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. कई ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे विलंब से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

घने कोहरे के कारण आज पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे विलंब से चल रही हैं. अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा 8 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति 4 घंटे लेट से चल रही है. श्रमजीवी नई दिल्ली राजगीर 2 घंटे लेट है. आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ 5 घंटा विलम्ब है. नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब है. इसके साथ ही कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को रद्द किया गया है. भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी. मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.


घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है तो वहीं, कई फ्लाइटें भी घंटों लेट से लैंड कर रही हैं और उड़ानें भर रही हैं. घने कोहरे का असर सड़क मार्ग पर भी देखने को मिल रहा है. गाड़ी की रफ्तार भी कम हो गई है यानी की घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हर साल ठंड और घने कोहरे शुरू होते ही ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगना शुरू हो जाता है. रेलवे प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ ट्रेन ठंड के मौसम तक रद्द कर दी जाती है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके भी चलाने का काम करती है जिससे कि यात्रियों को आवागमन में परेशानी ना हो. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों को ठंड, घने कोहरे के कारण इस माह के अंत तक रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें- माघ मौनी अमावस्या: पाबंदी के बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़, बॉर्डर पर आवाजाही बहाली की मांग

ये भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन गणित का पेपर, फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मिला प्रवेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.