ETV Bharat / state

सिंचाई पानी के आवंटन के लिए श्रीगंगानगर का नवाचार, डिजिटल बाराबंदी सिस्टम का लोकार्पण - digital barabandi system

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 10:46 PM IST

digital barabandi system
digital barabandi system

श्रीगंगानगर में जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए किसानों को नहर का पानी समय पर और बराबर देने के लिए डिजिटल बाराबंदी सिस्टम की शुरुआत की है. इस सिस्टम से किसानों को सिंचाई पानी के आवंटन में सहूलियत मिलेगी और पारदर्शिता आएगी.

श्रीगंगानगर. प्रदेश के सरहदी जिले में सिंचाई पानी के आवंटन के लिए एक नवाचार किया गया है, जिसका लोकापर्ण सोमवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने किया. डिजिटल बाराबंदी सिस्टम के तहत किसानों को सिंचाई पानी के आवंटन में सहूलियत मिलेगी और पारदर्शिता आएगी. इस नवाचार को प्रदेश और देश भर में लागू करने पर विचार किया जा रहा है.

सिंचाई पानी की स्थिति का लगेगा सही पता : बाराबंदी सिस्टम का लोकार्पण करने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में जल संसाधन विभाग की ओर से मैनुअल कार्य किया जाता था. इससे कई बार किसानों को परेशानी होती थी, लेकिन बाराबंदी ऑनलाईन होने से प्रत्येक किसान को उसके सिंचाई के पानी की स्थिति का सही पता लग सकेगा. इससे मैनुअल सिस्टम के दौरान होने वाली मानवीय भूल पर रोक लगेगी और पारदर्शिता के साथ सभी किसानों को नियमानुसार सिंचाई पानी का आंवटन होगा.

जिला कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल बाराबंदी सिस्टम प्रभावी होने से किसानों को फायदा होगा. इससे सिंचाई जल वितरण में पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ में किसानों को सिंचाई पानी की बारी के दौरान आने वाली परेशानियां भी दूर हो सकेंगी. कृषि प्रधान जिला होने की वजह से किसानों को समय पर नहरी पानी नहीं मिलने की शिकायत रहती थी. ऑनलाइन व्यवस्था होने से उनकी ये परेशानी दूर होगी.

इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर में सिंचाई पानी को लेकर छिड़ा आंदोलन हुआ समाप्त, इन मांगों पर बनी सहमति

कहीं से भी मिल सकेगी सूचना : कलेक्टर ने कहा कि बाराबंदी की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से किसी भी चक की सिंचाई की बारी की सूचना कभी भी, कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. चयनित चक की बाराबंदी केवल एक बटन के क्लिक से बनाई जा सकेगी और किसान अपनी सिंचाई बारी की पर्ची पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बाराबंदी पोर्टल को शत-प्रतिशत पारदर्शीपूर्ण तरीके से क्रियान्वित करते हुए किसानों की सिंचाई जल वितरण की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.

प्रदेश और देश भर में लागू करने पर विचार : कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि ऑनलाईन बाराबंदी सिस्टम कम समय में सफलतापूर्वक तैयार करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बाराबंदी सिस्टम को भविष्य में राज्य और देश भर में लागू करने की संभावनाओं को तलाश कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated :Apr 29, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.