चित्तौड़गढ़. पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात बस्सी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक कार से 106.970 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पकड़ा. इसकी कीमत दस लाख रुपए बताई जा रही है. इस दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे. उसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बस्सी थाना क्षेत्र में बल्दरखां से घोसुण्डी की तरफ आने वाली एक कार में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. टीम ने तत्काल इस सूचना से बस्सी थाना पुलिस को अवगत कराया.
पढ़ें: गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने जाप्ते सहित घोसुण्डी पुलिया के नीचे रोड पर नाकाबंदी की. थोड़ी देर में हाईवे पर बल्दरखां की तरफ से आती हुई सफेद रंग की कार दिखाई दी. पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक कार को तेज गति से घोसुण्डी की तरफ भगाकर ले गया, जिसका पुलिस ने पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख चालक कार से उतर कर खेतों की तरफ भाग गया. कार की तलाशी में 9 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई.
ये शामिल रहे टीम में : बस्सी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, मुनेंद्र सिंह व दिनेश के साथ बस्सी थाना प्रभारी जयेश पाटीदार, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल भैरूलाल, शंकर लाल व गजेन्द्र सिंह शामिल थे.