ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज की 'फ्री सेवा'; एक भी यात्री के पास नहीं मिला टिकट, ड्राइवर-कंडक्टर नपे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 8:21 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 9:17 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कंडक्टर रोडवेज को जमकर चपत लगा रहे हैं. लखनऊ के कैसरबाग डिपो से हरदोई रूट पर संचालित होने वाली पूरी बस ही बेटिकट पकड़ी गई.
Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कंडक्टर रोडवेज को जमकर चपत लगा रहे हैं. रोडवेज के पैसे से अपनी जेब भर रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के कैसरबाग डिपो से हरदोई रूट पर संचालित होने वाली पूरी बस ही बेटिकट पकड़ी गई. जांच टीम ने जब बस की चेकिंग की तो 52 यात्री बेटिकट मिले. बस में सीटें भी 52 ही थीं. परिचालक की हरकत से चेकिंग स्टाफ के होश उड़ गए. आनन-फानन में कार्रवाई शुरू की गई. रोडवेज को चूना लगाने वाले कैसरबाग डिपो के कंडक्टर को निलंबित कर जांच भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक कैसरबाग डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफएन 2651 पर नियमित बस कंडक्टर अवधेश कुमार के साथ संविदा चालक की ड्यूटी थी. 14 फरवरी को यह बस हरदोई बस अड्डे से 52 यात्री लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई. इनमें 48 पुरुष और महिला यात्री के अलावा चार बच्चे सवार थे. चेकिंग दल की मानें तो हरदोई बस स्टेशन से पहला स्टापेज पचकोहरा पड़ता है. कंडक्टर ने बस अड्डे से पचकोहरा के बीच टिकट नहीं बनाया. इससे रोडवेज को 1164 रुपये का चूना लगा.

एआरएम अरविंद कुमार ने गुरुवार को आरएम आरके त्रिपाठी के निर्देश पर बस कंडक्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया. चालक पर भी कार्रवाई की गई है. बस कंडक्टर ने अपनी सफाई में तर्क दिया कि बस अड्डे से बस निकलने के बाद जब टिकट बनाना शुरू किया तो मशीन अचानक बंद हो गई. मशीन के हैंग होने से टिकट बन ही नहीं पाए. इस बीच बस सात किलोमीटर आगे निकल गई, जहां चेकिंग टीम ने बस रोककर जांच शुरू कर दी. बस से तब तक टिकट बन नहीं थे.

परिवहन निगम के सूत्र बताते हैं कि चेकिंग दल को पहले से ही ड्राइवर और कंडक्टर पर शक था. ऐसे में चेकिंग दल के कुछ लोग बस में पहले से ही सवार भी हो गए थे. जब बस रोकी गई तो चेकिंग दल ने कंडक्टर से इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से बने टिकट दिखाने को कहा, लेकिन एक भी टिकट बना नहीं था.

लखनऊ से हरदोई रूट का गिरा लोड फैक्टर

कुछ माह पहले तक लखनऊ से हरदोई रूट पर संचालित होने वाली बसों का लोड फैक्टर 100 से 120 फीसद तक रहता था. जब लीन सीजन होता था तब भी लोड फैक्टर 70 से 80 के बीच ही रहा, लेकिन चालक परिचालकों की इसी तरह की हरकतों के वजह से वर्तमान में कैसरबाग डिपो का लोड फैक्टर 60% से भी नीचे पहुंच गया है. अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो रोडवेज का इसी तरह नुकसान होता रहेगा.

यह भी पढ़ें : चार घंटे में दिल्ली, 1.5 घंटे में लखनऊ, कई सालों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से दौड़ेंगी बसे

यह भी पढ़ें : ट्रेन में रिजर्वेशन की नो टेंशन, इन स्पेशल ट्रेनों में कराइए रिजर्वेशन, जानिए कहां से कब तक चलेंगी

Last Updated :Feb 15, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.