ETV Bharat / state

चार घंटे में दिल्ली, 1.5 घंटे में लखनऊ, कई सालों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से दौड़ेंगी बसे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 10:50 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

कानपुर वालों के लिए खुशखबरी है. कई वर्षों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से बसें दौड़ेंगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat

कानपुर: शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बीते कई सालों पहले बनकर तैयार हुए विकास नगर स्थित न्यू सिगनेचर सिटी बस अड्डे का संचालन मार्च से शुरू होने जा रहा है. बता दे,कि इस बस अड्डे का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. बावजूद इसके करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस बस अड्डे का संचालन शुरू नहीं हो सका था. और शायद यही कारण रहा की यह बस अड्डा आवारा जानवरों का ठिकाना बन गया था. कई बार इस बस अड्डे के संचालन को लेकर ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से खबरों को प्रकाशित किया था.ऐसे में कहीं ना कहीं अब अधिकारियों ने इस बस अड्डे के संचालन को शुरू करने का मन बनाया है. शुरुआत में इस न्यू सिगनेचर सिटी बस अड्डे से आसपास के जनपदों के लिए 80 बसों के संचालन की तैयारी है.

शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक मिलेगा आराम: शहर में अभी एक ही बस अड्डे का संचालन हो रहा है, जहां से शहर के अलग-अलग जिलों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में लखनऊ,आगरा, मैनपुरी,फर्रुखाबाद समेत अन्य जनपदों में जाने के लिए लोगों को झकरकटी बस अड्डे से ही बस लेनी होती है. वही, रोडवेज बसों को झकरकटी बस अड्डे से रामदेवी और फिर जाजमऊ होकर लखनऊ जाना पड़ता है. इन जगहों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. जिस कारण समय भी ज्यादा लगता है. ऐसे में इस सिगनेचर सिटी बस अड्डे से लखनऊ जाने वाली बसें गंगा बैराज होकर व कन्नौज, फर्रुखाबाद, जाने वाली बसे कल्याणपुर होते हुए इन जनपदों को जा सकेंगी. सिगनेचर सिटी बस अड्डे के संचालन होने के बाद से झकरकटी बस अड्डे का भार भी काफी हद तक काम होगा.

जानिए, किन जनपदों के लिए मिलेगी बसेंः सिग्नेचर सिटिंग बस अड्डे से कानपुर से उन्नाव,लखनऊ, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद के लिए बसों की सुविधा मिल सकेगी. ऐसे में कहीं न कहीं तक जिन लोगों को शहर से उल्टा जाकर झकरकट्टी बस अड्डे के लिए जाना पड़ता था.वह अब शहर में संचालित होने वाले इस सिगनेचर सिटी बस अड्डे का लाभ ले सकेंगे.साथ ही कहीं ना कहीं तक उन्हें जाम की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बस अड्डे में अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं। जिसमें बाकायदा लिखा गया है। कि किस प्लेटफार्म से बस कहां के लिए जाएगी. जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकेगी.

उत्तर प्रदेश रोडवेज के कानपुर मंडल के आरएम अनिल कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस सिगनेचर सिटी बस अड्डे को शुरू करने के लिए योजना बनाई जा रही थी. इस सिगनेचर सिटी बस अड्डे को मार्च से संचालित करने की तैयारी है. यहां से लखनऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात समेत कई शहरों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, चंदौली में इंटीग्रेटेड टाउनशिप और झांसी में बनेंगे रेलवे कोच

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated :Feb 15, 2024, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.