ETV Bharat / bharat

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से गुजरात के श्रद्धालु की मौत, अभी तक मरने वालों की संख्या हुई पांच - Five Devotees Died In Chardham

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 6:56 AM IST

Updated : May 14, 2024, 9:35 AM IST

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. इसी बीच यमुनोत्री धाम में 73 वर्षीय एक और श्रद्धालु की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. जिससे चारधाम यात्रा में अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है. बताया जा रहा है मृतक व्यक्ति गुजरात का रहने वाला है.

Chardham Yatra 2024
यमुनोत्री धाम में गुजरात के श्रद्धालु की मौत (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि पहुंच रहे हैं. इसी बीच यमुनोत्री धाम में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक व्यक्ति की पहचान सूर्यकांत खामर निवासी गांधीनगर ( गुजरात) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सूर्यकांत खामर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.

सूर्यकांत को अचेत अवस्था में लाया गया था अस्पताल: दरअसल सूर्यकांत ( मृतक व्यक्ति ) की जानकीचट्टी से कुछ ही दूरी पर अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिससे उन्हें इलाज के लिए अचेत अवस्था में जानकीचट्टी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं, सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि वह लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि, वह जानकी छुट्टी के पास अस्पताल में अपना चेकअप करवाएं और डॉक्टरों की सलाह लेकर ही यमुनोत्री धाम के लिए पैदल मार्ग यात्रा करें.

चारधाम यात्रा में अभी तक 5 श्रद्धालुओं की हुई मौत: बता दें कि दस मई को शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अभी तक 5 श्रद्धालुओं की जान हार्ट अटैक से जा चुकी है, जिसमें से 4 श्रद्धालुओं की जान यमुनोत्री धाम में हुई है, जबकि पांचवें श्रद्धालु की मौत बदरीनाथ धाम में हुई है. दरअसल 75 वर्षीय लक्ष्मी देवी भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए बदरीनाथ धाम आई थी, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. लक्ष्मी देवी राजकोट (गुजरात) निवासी थी. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. जिसमें स्वास्थ्य सचिव को केदारनाथ धाम, स्वास्थ्य अपर सचिव को बदरीनाथ धाम और ज्वाइंट सेक्रेटरी और महानिदेशक को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 14, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.