ETV Bharat / bharat

एक लाख पार हुआ बाबा केदार के भक्तों की संख्या, 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारधाम दर्शन - Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 10:47 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:56 PM IST

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 2,11,851 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

देहरादून/रुद्रप्रयाग: 10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ ही की चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.

केदारनाथ धाम: 12वें ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 13 मई सोमवार को केदारनाथ में 27,360 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 17,090 पुरुष, 9868 महिलाएं और 402 बच्चे शामिल हैं. 10 मई से अभी तक 1,02,499 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोल दिए गए हैं. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. पहले दिन बदरीनाथ धाम में 22,690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जबकि दूसरे दिन 13 मई को सोमवार को 6490 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 4322, महिला 1702 और बच्चे 466 है. अभी तक कुल 29,180 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 13 मई को 10,265 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5419 पुरुष और 4696 महिलाएं और 150 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 36,644 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 13 मई को 13,148 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 77674 पुरुष, 5259 महिलाएं और 215 बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक 10 से अभी तक मां यमुना के दर्शन 43,528 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 57,263 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 2,11,851 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

केदारनाथ धाम में उमड़ रही भारी भीड़: उधर विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है. सुबह से सांय तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग रही है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री भी बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं और तीर्थ यात्री अपनी यात्रा के अनुभव साझा कर रहे हैं. अधिकांश यात्री धाम में मिल रही व्यवस्थाओं से खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः मोक्षधाम में बदला-बदला है नजारा, मास्टर प्लान के तहत बेहद भव्य और दिव्य बन रहा बदरीनाथ

Last Updated :May 13, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.