ETV Bharat / state

IT raid at actress Rashmika Mandanna's residence

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:00 PM IST

A team of officials from the Income Tax department conducted a raid at Kannada actress Rashmika Mandanna's residence on Thursday. The actress, who lives in the Kodagu district in Karnataka, was not at home during the raid.

sd
sdsddd

Bengaluru: Income Tax sleuths conducted searches at the residence and properties of popular South Indian actress Rashmika Mandanna at Virajpet in Kodagu district, official sources said on Thursday.

Searches have also been conducted at Serenity Marriage Hall, which is owned by her family. According to the sources, IT officials from Bengaluru reached Virajpet in three cars on Thursday morning. The actress was not at home and was away for shooting. Her parents were said to be at the residence when the IT officials landed.

Documents pertaining to properties, bank accounts, and investments are being collected and verified, they said. Rashmika has acted in several Kannada and Telugu movies. Her recent film 'Sarileru Neekevvaru' opposite popular Telugu actor Mahesh Babu is in the theatres now.

Also Read: Javed Akhtar: I still have to do a lot of work

Intro:नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और देश भर में हो रहे हो और बढ़ रहे विवाद के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर के उलेमाओं के साथ आज नई दिल्ली में इस पर चर्चा की और इसका कानून के खिलाफ जो गलतफहमियां फैलाई जा रही है इन पर सफाई भी और कहा कि देश में रह रहे मुसलमानों को किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं जाना होगा।


Body:मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा दिल्ली में लगभग देश भर के 200 से अधिक उलेमा और धर्मगुरुओ को बुलाया गया था, इस दौरान उन्होंने इस कानून का स्वागत किया और कहा कि उन्हें नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी तरीके से कोई डर नहीं है।

इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं उन्होंने इस कानून को सही तरीके से पढ़ा नहीं है और आम लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस नए कानून के तहत जो शरणार्थी 2014 के बाद आए हैं उन्हें नागरिकता साबित करनी होगी और जो पहले से ही देश में रह रहे हैं उनका इस कानून से कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश के विभाजन का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराते हुए कहा की यह सब नेहरू और जिन्ना के कारण हुआ। हम में से कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो धर्म के नाम पर विभाजित होना चाहता है और पाकिस्तान जाने की इच्छा रखता है।




Conclusion:इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस कानून के मुताबिक अब पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हुए हिंदू,सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शरणार्थियों को भारत में नागरिकता दी जाएगी। कानून लागू होने से पहले इन लोगों को अवैध शरणार्थी माना जाता था और उन्हें इस संशोधित कानून में शामिल करने का कारण यह है कि वह सभी लोग इन तीनों देशों में अल्पसंख्यक हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.