ETV Bharat / state

Jharkhand Cong to hold important meeting on Aug 3

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:56 PM IST

Jharkhand Cong to hold important meeting on Aug 3

An important meeting of Jharkhand's Congress will be held in Delhi on August 3 to end the internal strife. Jharkhand Congress' in-charge Ratanjit Pratap Narain Singh told that state assembly election, Raghubar Das's failures and other related issues will be discussed in the meeting.

New Delhi: Jharkhand Congress' in-charge Ratanjit Pratap Narain Singh on Thursday said that an important party meeting will be held in Delhi on August 3 in which all the leaders of the Jharkhand Congress will be present.

Jharkhand Cong to hold important meeting on Aug 3

The aim of the meeting is to end the internal conflict with which the Jharkhand Congress is struggling presently.

Talking to ETV Bharat, RPN Singh said, "Strict action is being taken to end the internal strife."

Singh said that in the upcoming meeting, state assembly election, Raghubar Das's failures and other related issues will be discussed.

"I have instructed the party leaders to discuss their concerns in the party forum and not to make public statements," added Singh.

Also read: Maoist leader arrested in Jharkhand

Intro:3 अगस्त को दिल्ली में झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक, विस चुनाव की रणनीति व अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा- RPN सिंह

नेताओं को हिदायत दिया हूं कि कोई दिक्कत है तो मीडिया में न बोले, पार्टी forum में अपनी बात कहें- RPN सिंह

नयी दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है, अंदरूनी झगड़ों को समाप्त करने के लिये कांग्रेस के द्वारा कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं. झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश सिन्हा और रांची महानगर के अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सिंह को पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने निष्कासित कर दिया है, यह दोनों लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, अजय कुमार के खिलाफ मैं बोल रहे थे और उनको पद से हटाने की मांग कर रहे थे


Body:वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि 3 अगस्त को दिल्ली में अहम बैठक होगी जिसमें झारखंड कांग्रेस के सभी नेता रहेंगे, बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी, संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी, साथ में किस तरह रघुवर सरकार की नाकामियों को और तेजी से उजागर करना है उसपर भी बातचीत होगी

अरविंद सिंह ने कहा कि अगर किसी ने नेता को कोई समस्या है तो मैं समस्या भी 3 तारीख को सुन लूंगा


Conclusion:आरपीएन सिंह ने कहा कि मैंने नेताओं को हिदायत दिया है कि कोई भी दिक्कत है तो मीडिया में बयानबाजी मत करिए, मीडिया में बयानबाजी करनी है तो रघुवर सरकार की नाकामियों के बारे में बताइए, मैंने कांग्रेस नेताओं को कहा है कि कोई दिक्कत हो तो मुझसे बात करिए, पार्टी फोरम पर बात रखिये

RPN सिंह ने कहा कि 3 अगस्त को जो बैठक दिल्ली में होगी उसमें उन नेताओं के बारे में भी बातचीत होगी जो पार्टी के खिलाफ में बोल रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.