ETV Bharat / bharat

'People's issues will find mention in Congress' Haryana manifesto'

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 12:02 AM IST

Haryana Congress will soon release its manifesto, it was informed on Friday. Congress' Haryana unit has accused BJP government in the state of not fulfilling its promises that have been made five years ago.

qq

New Delhi: The manifesto committee of the Haryana Congress met and discussed the issues faced by people of the state.

'People's issues will find mention in Congress' Haryana manifesto'

Addressing media persons after the meeting here, chairperson of the committee Kiran Choudhry said issues related to agriculture, unemployment and electricity would find a place in the manifesto.

"The Congress manifesto would be released soon. It's being prepared to keep in mind views of former prime minister Manmohan Singh and people of the state," she said.

Prominent leaders of Haryana Congress, including state party president Kumari Selja, were present at the meeting.

Selja, after the meeting, told media persons that BJP government in Haryana has failed to fulfill promises that it made five years ago.

"Our declarations will be fulfilled as the Congress will form the next government in the government," she added.

Also read: Rahul Gandhi backs Pawar, calls BJP govt 'vindictive'

Intro:नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में अपनी हार का सामना करने के बाद अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को टक्कर देने और राजनीती में अपनी पकड़ वापस से मजबूत करने की पुर्ज़ोर कोशिश में कांग्रेस पार्टी लग गई है। इसी के चलते आज हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई जिसमे आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की गई।


Body:हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक किरण चौधरी की अध्यक्षता में की गई जिसमें कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और आफताब अहमद जैसे कई बड़े नेता भी शामिल हुए।

मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्ष किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कांग्रेस का मेनिफेस्टो बहुत जल्द घोषित किया जाएगा जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। इसमें जमीन से जुड़े मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए बेरोजगारी, खेती, बिजली की समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया है।

किरण चौधरी ने बताया की मेनिफेस्टो तैयार करने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी सलाह ली गई। इसी के साथ हजारों की संख्या में आम जनता नहीं सुझाव दिए हैं जिस को ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी।

हरियाणा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा, "पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 150 से ज्यादा वादे किए थे। कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है बीजेपी की तरह ढकोसला पत्र नहीं।"

हरियाणा कांग्रेस के संयोजक आफताब अहमद ने इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया जा चुका है और बहुत ही जल्द उसको घोषित भी कर दिया जाएगा।





Conclusion:विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर चल रही कशमकश किसे माना जा रहा था श्रुति चौधरी को इस बार विधानसभा चुनाव खड़ा किया जाएगा जिसकी पुष्टि करते हुए किरण चौधरी ने कहा," विधानसभा का चुनाव मैं ही लडूंगी।"

*अकाली दल के गठबंधन को लेकर भी दिया बयान*
हाल ही में शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है जिसमें उन्होंने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया है। इस पर बयान देते हुए किरण चौधरी ने कहा, " यह सारे सहूलियत के गठबंधन है। जिसकी वजह से आम वर्ग बहुत बुरी तरह से त्रस्त है। इसका नतीजा चुनाव के बाद देखने को मिलेगा जब जनता अपने मत के जरिए अपनी आवाज बुलंद करेगी।"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.