ETV Bharat / bharat

Kargil Day: Father of Martyr Captain Saurabh Kalia still awaits justice for his son

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:29 PM IST

Kargil Day: Father of Martyr Captain Saurabh Kalia still awaits justice for his son

As India approaches the 20th anniversary of Kargil Vijay Diwas, father of Martyr Captain Saurabh Kalia continues to await official action in his son’s case. Captain Saurabh Kalia was brutally tortured along with five other soldiers, by the Pakistani army during the Kargil war.

Himachal Pradesh: Even after 20 years of the Kargil war, father of Martyr Captain Saurabh Kalia of 4 Jat Regiment, continues to await justice in his son's case.

Father of Captain Saurabh kalia said that he is immensely proud of his brave son who made the supreme sacrifice for the country.

Captain Saurabh Kalia was brutally tortured along with five other soldiers, by the Pakistani army during the Kargil war. The autopsy report indicated that his body was burnt with cigarettes, eyes gouged out and punctured, bones and teeth broken, nails clipped, and face assaulted. Before he was shot dead.

On the 20th anniversary of Kargil Vijay Diwas, NK Kalia, father of Captain Saurabh Kalia said that he is immensely proud of his brave son who made the supreme sacrifice for the country.

He also said that, “It is just not about my own son; it is about the dignity of armed forces. It is to expose the real face of Pakistan, who have till date not accepted that they tortured and killed him in the most barbaric manner.”

Commenting over the Indo-Pak relations, NK Kalia said that things have changed since NDA govt came into power by citing examples of the surgical strikes conducted during Uri and Pulwama attack, and also the measures taken by the government in Abhinandan Varthman case and during Kulbhushan Jhadav's hearing in the International court of justice.

Till date, Pakistan denies it, calling it “Indian propaganda”. And till date, Captain Kalia’s father is waging a battle to get justice for his son.

Over 500 letters and emails written in these 20 years, Kalia said successive governments in New Delhi have failed to take up the matter with Pakistan for brazenly violating the Geneva Convention, and “continuing to do so even after Saurabh’s case”.

In these 20 years, Kalia has written to the President of India, successive Prime Ministers, human rights organisations, ambassadors, External Affairs ministers, and even Pakistan PMs. “Except assurances, we got nothing,” he said.

Captain Kalia's mother said that now it's high time to expose the real face of Pakistan. "We will not rest until they are dragged to the International Court of Justice and questioned."

Also, read: kargil-day-even-after-20-years-a-soldier-is-waiting-for-his-honour-of-martyrdom

Intro:धर्मशाला- कारिगल के युद्ध को आज 20 वर्ष बीत गए  20 वर्ष बीतने के बाद भी शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता आज भी बेटे के शरीर के साथ हुई बर्बरता के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़  रहे है और उन्हें ऊमीद है कि उनके बेटे और उनके साथियों को इंसाफ मिलेगा। कारगिल युद्ध के विजय दिवस पर शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता डॉ एन के कालिया ने कहा कि देश के उन तमाम सेनिको को धन्यवाद करता हु जो हमेशा देश के सिर को ऊँचा रखते है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करना और देश को सुरक्षित रखना यह बड़ी बात है। 





Body:वही भारत पाकिस्तान की स्थित को लेकर एन के कालिया ने कहा की जबसे एनडीए 2 की सरकार आई है तबसे काफी कुछ बदला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जो कदम जो सामने आए है बो आजतक नही आये है। उन्होंने कहा कि उरी अटैक के बाद पुलबाम अटैक के बाद करवाई हुई और पालयट अभिनंदन की घर वापिसी हुई कुलभूषण जाधव के मामले में भी करवाई हुई। उन्होंने कहा कि 20 सालों में जो नही हुआ वो आज हो रहा है। आज तो पाकिस्तान भी सोचता है कि कुछ गलत करेगे तो भारत कुछ करवाई करेगा।  वही पिछले 20 सालों से सेनिको की शहादत पर एन के कालिया ने कहा कि सैनिकों को आज तक खुली छूट नही मिली जिस वजह से सैनिक शहीद होते गए। उन्होंने कहा कि आज सेनिको को करवाई करने की छूट है। उन्होंने कहा कि आज आंतक वादी घटनाओं में कमी आई है ओर सेनिको को जो है वो छूट दी गई है। 





Conclusion:सौरव कालिया के साथ युद्ध के दौरान हुई उनके शरीर के साथ बर्बरता को लेकर एन के कालिया ने कहा कि उनकी लड़ाई पिछले 20 वर्षो से जारी है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई थी तो उस वक्त के प्रधानमंत्री विदेश मंत्री ओर रक्षा मंत्री ने वादा किया था कि इस मामले को हम पाकिस्तान के समक्ष उठाएगे । उन्होंने कहा कि लेकिन इतने सालों में हमे नही लगा कि इस मामले में कोई सुनवाई हुई है।उन्होंने कहा कि सन 2012 में हमने उस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया और हमारी सुनवाई भी हुई । उन्होंने कहा कि यह जो मामला है यह दो देशों के बीच में है और विदेश मंत्रालय इस मामले में कोई करवाई करे ताकि हमे इंसाफ मिलेगा।  एन के कालिया ने कहा कि उनका प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का चहरा क्या यह लोगो को पता तो चला कि किस तरह से पाकिस्तान ने कैप्टन सौरव कालिया ओर उनके साथियों के शरीर के साथ बर्बरता दिखाई थी। 

सौरव कालिया के माता कहती है कि हमारी कोई मांग नही है लेकिन हम चाहते है कि कैप्टन सौरव कालिया ओर उनके साथियों को इंसाफ मिले उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से ऊमीद है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कानूनी लड़ाई दो देशों के बीच है और अगर राज नेता कुछ करेगे तभी कुछ सम्भव हो पायेगा।


कैप्टन सौरव कालिया की माता कहती है की पिछेल 20 सालों में पाकिस्तान में कोई बदलाब नही आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का स्तर नीचे ही गिरता जा रहा है ओर उसे सबक सिखाने की जरूरत है।



Last Updated :Jul 25, 2019, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.