ETV Bharat / bharat

C'garh: Rajwar woman gives new dimension to mural decoration

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:34 AM IST

On the occasion of International Day of Rural Women, ETV Bharat recognises the role of the women of the Rajwar community of Sarguja in Chhattisgarh for giving a new dimension to the art of mural decoration.

Rajwar woman gives new dimension to mural decoration

Chhattisgarh: The women of Rajwar community of Surguja in Chhattisgarh have contributed immensely to the tradition of making graffiti on the walls known as 'Bhitti Chitra' or muralising.

On the occasion of International Day of Rural Women, ETV Bharat celebrates the spirit of rural women across the country.

C'garh: Rajwar woman gives new dimension to mural decoration

Bringing an artistic revolution, Sundari Bai of Surguja has given a new dimension to the art of mural decoration.

The Rajwars are traditionally landowning farming communities and have long held a special affinity with the rich, loamy and varied clay of this region.

After their homes were built by men, Rajwar women plastered the walls of their homes with clay (lepai) embellishing them afresh every year after the rains. This process has nurtured their creativity, for clay embellishment has a special role in their lives and homes.

Sundaribai like all Rajwar Women started practicing the art at a very young age and continued with it till she was discovered for the finer aspects of her work.

Ever since her exposure to formal exhibition spaces in a central Indian town in the early 1980s, she has been commissioned many times by Government Art Departments, Museums, Art Galleries which eventually changed the imagery, aesthetics, and techniques of her work.

She went abroad for the first time in 2003, to showcase her art in Birmingham, England. In an exhibition of tribal-folk art in Paris, the artworks of Sundari Bai were displayed. She also gave a live demonstration of her art in Paris.

Her artworks are also on display at the Indira Gandhi Rashtriya Manav Sangrahalaya and the Tribal Museum in Bhopal and Culture Museum in Delhi.

Sundari Bai is an inspiration for many other women of their community. She has handled all artistic challenges with grace and has never let anything mitigate or obstruct her artistic spirit or powerful imagination.

Also, read: Coimbatore: Young entrepreneur manufactures reusable cotton pads, employs 15 women workers

Intro:सरगुजा की सुंदरी बाई जिन्होंने मिट्टी पर अपने हाथों से ऐसा जादू फेरा कि इस जादू को देख देखने वालों की होड़ लग गई। ना सिर्फ अपने प्रदेश और अपने देश में बल्कि सुंदरी बाई ने मिट्टी के इस जादू का प्रदर्शन विदेशों में भी किया। दरअसल सुंदरी बाई भित्ति चित्र बनाती हैं, मिट्टी गोबर, चूना और रंगों का अद्भुत मिश्रण किसी चमत्कार से कम नहीं दिखता, क्योंकि सुंदरी बाई के भित्ति चित्र कमाल है। इनकी खूबसूरती के चर्चे आम है, यही वजह है कि सुंदरी बाई देश के कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, वही तत्कालीन रमन सरकार ने सुंदरी बाई के लिए 5 हजार रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था कर रखी है लेकिन सोचने वाली बात यह है की क्या 5 हजार रुपये इस अद्भुत कला को सम्मानित करने के लिए काफी हैं या फिर सरकार को विलुप्त होती इस कला को संजोने के लिए कुछ और भी प्रयास करने चाहिए।


ईटीवी भारत की टीम सुंदरी बाई के घर पहुंची हालात वैसे ही आम थी जैसे अमूमन ग्रामीणों के होते हैं घर पर उनके नाती ने बताया कि एक बड़ा सामूहिक परिवार एक साथ रहता है और खेती करके ही इनका गुजारा होता है हालाकी सुंदरी बाई की कला से जो थोड़ी बहुत इनकम होती है उसी से बेहतर जीवन यापन यह लोग कर पाते हैं।


सन 2003 में वे पहलीबार विदेश गयी, उन्हें इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में अपनी कला का प्रदर्शन करना था। सन 2010 में फ़्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय आदिवासी-लोक कला की एक विशाल प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसमें सुंदरी बाई की बनाई कलाकृतियां प्रदर्शित थीं। वहां उन्होंने अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन भी किया। भोपाल स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय एवं जनजातिय संग्रहालय तथा दिल्ली स्थित संस्कृति संग्रहालय में सुंदरी बाई की बनाई कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।


Body:शुरुआती दिनों में सुंदरी बाई की आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं थी, घर भी छोटा था परन्तु उनकी कला की प्रसिद्धी साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरती गयी और अब उन्होंने बड़ा सा घर बना लिया है। आंगन, गलियारे और कमरे, समूचा घर उनके बनाये भित्ति अलंकरणों से भरा हुआ है।

सुंदरी बाई का जब बहुत नाम हो गया और उन्हें अनेक शहरों में अपनी कला के प्रदर्शन के लिये बुलाया जाने लगा तब इनके पति केंदूराम ने भी इनके काम में रूचि लेना आरम्भ किया और इन्हे सहयोग करने लगे। सन 1989-90 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुंदरी बाई के अद्भुद शिल्प कौशल के लिए उन्हें शिखर सम्मान से सम्मानित किया। यह मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी लोक-आदिवासी कलाकार को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इसके बाद सन 2010 में भारत सरकार और फिर केरल सरकार द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।


सुंदरी बाई का मायका पुहपुटरा गांव में है लगभग पैंसठ वर्षीय सुंदरी बाई की माता दौली बाई और उनके पिता सुखदेव रजवार गरीब किसान थे। ग्यारह वर्ष की आयु में सुंदरी बाई का विवाह सिरकोतंगा गांव के केंदुराम रजवार से हो गया था। वे कहती हैं बचपन से ही मिट्टी में और मिट्टी से खेलने का शौक था। घर के अन्य छोटे बच्चों के लिए मिट्टी के खूब खिलौने बनाती थी, वही सब बनाते -बनाते दीवारों पर चित्र बनाने लगी।Conclusion:बाईट01_सुंदरी बाई (भित्ति चित्रकार)

wt_02_रामधन (सुंदरी बाई का नाती)

रायपुर से प्रिया पांडेय के साथ देश दीपक सरगुजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.