उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, सिर से निकलते खून और आंख की चोट ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 13, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 11:44 AM IST

टिहरी की बालगंगा तहसील के मयकोट गांव में 28 साल की एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है. महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन पर भी मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं. मायके वालों का कहना है कि रजनी के सिर से निकलते खून और आंख पर दिखी चोट से हत्या की आशंका है.

Rajani Devi died Tehri
रजनी देवी की मौत

टिहरीःबालगंगा तहसील के मयकोट गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला है. मामले में महिला के मायके पक्ष ने उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं मायके पक्ष का आरोप है कि महिला के ससुराल वाले बिना उनकी मौजूदगी में फांसी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मोर्चरी में रखने के लिए ले गए. मायके पक्ष ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी की बालगंगा तहसील के मयकोट गांव के जंगल में पैयापानी नामक तोक में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. मृतक महिला की पहचान रजनी देवी पत्नी हेमंत लाल (उम्र 28 वर्ष), निवासी मयकोट के रूप में हुई है. मायके पक्ष के अनुसार, बताया जा रहा है कि महिला बीती 10 जुलाई से घर से गायब थी. अब उसका शव गांव से कुछ ही दूर जंगल में पैयापानी नामक तोक में मिला है. जिसके बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोग राजस्व पुलिस को सूचना देकर शव को फंदे से उताकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए.

पेड़ से लटका मिला महिला का शव.

ससुर शिव चरण ने बताया कि उन्हें रजनी की डेड बॉडी गांव के नजदीक गढेरे में फंदे पर लटकी मिली. जबकि ससुर मीडिया के सवालों से बचते दिखे. वहीं, मायके पक्ष से पिता किशोरी लाल ने ससुराल पक्ष पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुराल वाले पहले से ही परेशान करते‌ थे. वहीं, पिता किशोरी लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्पष्ट देख सकता है कि डेड बॉडी के सिर से खून निकल रहा है. जबकि, आंख में भी चोट लगी है. उनका आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रशासन को पैसे दे दिए हैं. जिस कारण प्रशासन उनकी तहरीर लेने में आनाकानी कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःछात्रा ने तीन युवकों पर लगाया छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार

ससुराल पक्ष और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोपःमहिला के भाई आका‍श ने कहा कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है, जो स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने ससुराल पक्ष और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया कि ये लोग रजनी की डेड बॉडी को भी गुम करने के फिराक में थे. क्योंकि, इन लोगों ने रजनी को दो दिन पहले मार दिया था. उन्हें दो दिन बाद इसकी सूचना दी. जबकि, उन्हें सूचना मिलने पर कहा था कि फंदे से तब तक शव मत निकालना जब तक वो लोग मौके पर नहीं पहुंचते, लेकिन ससुराल और प्रशासन की मिलीभगत से शव को आनन-फानन में निकालकर बेलेश्वर अस्पताल में छोड़ कर भाग गए.

रजनी की मां ने लगाया हत्या का आरोपः महिला की मां सुनीता देवी ने बताया कि रजनी के ससुराल वाले उसके साथ हर समय गलत हरकतें करते थे. जो नहीं करनी चाहिए थी. जबकि हम हर बार रजनी को समझा बुझा कर चुप करा लेते थे. लेकिन इस बार इन लोगों ने हमेशा के लिए रजनी का मुंह बंद करा दिया. जबकि उन्होंने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया कि हम लोग सुबह से तहरीर देने के लिए तहसील गए थे, लेकिन वहां किसी ने भी हमारी नहीं सुनी. उन्होंने ससुर शिव चरण और अन्य लोगों पर बहू की हत्या का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

क्या बोले तहसीलदार लक्ष्मण सिंह नेगी?वहीं, मामले में तहसीलदार लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि तहसील प्रशासन को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी मिली तो हम मौके के लिए रवाना हो गए थे. जबकि प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि ये आत्महत्या है. पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी भेजा गया है.

उक्त मामला राजस्व क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, मामले की जांच राजस्व विभाग की टीम कर रही है. जिससे जांच के बाद ही मामले की सच्चाई का पता लग पाएगा. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है. वहीं, रजनी के मायके पक्ष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

Last Updated :Jul 13, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details