ETV Bharat / state

छात्रा ने तीन युवकों पर लगाया छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:11 AM IST

रामनगर में तीन युवक एक छात्रा के साथ लंबे समय से छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहे थे. तीनों आरोपी छात्रा के ही मोहल्ले के निवासी हैं. जो सगे भाई भी हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

three Accused molested Girl student
छात्रा के साथ छेड़छाड़

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने अपने मोहल्ले के तीन युवकों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है, जो आपस में सगे भाई हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है. जबकि, दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को एक तहरीर दी है. तहरीर में छात्रा ने बताया कि इरफान, आरिफ और फुरकान तीनों सगे भाई हैं. जो छात्रा के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं. छात्रा का आरोप है ये तीनों भाई कोचिंग सेंटर जाते हुए उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हैं. छेड़छाड़ की हरकत तीनों भाई लंबे समय से करते आ रहे हैं. जिससे उसका आना-जाना मुश्किल हो गया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार आरोपियों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माने. बीते सोमवार को भी तीनों आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, आरोप है कि विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ पहले गाली-गलौज की फिर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे खौफजदा छात्रा पुलिस के पास पहुंची.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में इंस्टाग्राम वाले दोस्त ने छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, फिर कई बार किया रेप

वहीं, मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा ने तीन युवकों आरिफ, इरफान और फुरकान के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में तीनों युवकों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि, इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.