ETV Bharat / state

देहरादून में इंस्टाग्राम वाले दोस्त ने छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, फिर कई बार किया रेप

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:40 PM IST

देहरादून में छात्रा ने एक युवक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा का आरोप है कि युवक ने उससे इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की. जब वो उसके क्लोज आई तो उसने अश्लील तस्वीर और वीडियो बना ली. जिसके आधार पर आरोपी कई बार दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं छात्रा की जब सगाई हुई तो उसके मंगेतर को भी अश्लील तस्वीरें भेज दी.

Instagram Friendship and blackmail case
इंस्टाग्राम पर दोस्ती

देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रा ने युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म के दौरान अश्लील तस्वीर और वीडियो भी बनाई थी. छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

दरअसल, एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वो 2 सालों से कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रही है. डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए राहुल शाह नाम के एक युवक से हुई थी. इंस्टाग्राम पर बातचीत करते-करते बात आगे बढ़ी तो झांसे में आकर उसने अपनी निजी फोटो आरोपी के साथ शेयर कर दी. उसके बाद आरोपी इन तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल कर 7 महीने तक छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा. इसी दौरान आरोपी ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली.

ये भी पढ़ेंः युवतियां तीर्थ स्थल पर बना रहीं Instagram Reels, पंडे-पुजारी नाराज

छात्रा ने परेशान होकर पूरा मामला अपने परिजनों को बताया और नगर कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर देने के बाद आरोपी ने थाने में आकर माफी मांगी और दोबारा इस तरह की हरकत न करने का वादा किया. लेकिन पिछले कई दिनों से आरोपी छात्रा के माता पिता और भाई को अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकियां दे रहा है. साथ ही आरोपी छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो उसके गांव के लोगों व दोस्तों को भेज रहा था.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

वहीं, छात्रा ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय हुआ था. आरोपी ने उस लड़के को भी उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो भेज दी. नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मच्छी बाजार निवासी आरोपी राहुल शाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.