ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 1:15 PM IST

केदारनाथ यात्रा के दौरान अपने लाड़ले को गंवाने वाले माता-पिता ने उत्तराखंड सरकार से मार्मिक अपील की है. साथ ही उन्होंने धामी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में कंडी संचालन पर रोक और आरोपी को सबक सिखाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने पैसों के लालच में बेटे की हत्या का आरोप भी लगाया है.

Parents seek justice son
बेटे की मौत पर मां की गुहार

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में आए आगरा के तीर्थयात्रियों के साथ घटित घटना ने केदारघाटी को सन्न करके रख दिया है. केदार यात्रा में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बच्चे की रहस्मयी तरीके से मौत हुई है और पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार चल रहा है. इस घटना ने जहां सबको झकझोर कर रख दिया है तो वहीं परिजनों की ओर से अब उत्तराखंड सरकार से न्याय मांगा जा रहा है.

बता दें कि बीते एक जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर आगरा उत्तर प्रदेश के पांच वर्षीय शिवाय की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अभी तक इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है कि ये हत्या है या फिर हादसा? सोशल मीडिया पर मासूम की मां इंदु गुप्ता ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वे उत्तराखंड सरकार से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई है.

बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील.

पैसों के लालच में मासूम की हत्या का आरोपः इंदु गुप्ता का आरोप है कि कंडी संचालक ने पैसों के लालच में उनके बच्चे की हत्या की है. कंडी में उनके बेटे शिवाय के साथ एक बैग भी रखा हुआ था, जिसमें पैसे भी रखे थे. पैसों के चक्कर में कंडी संचालक ने उनके बेटे की हत्या की और फरार हो गया. उन्होंने बताया वे गौरीकुंड से घोड़े-खच्चर से केदारनाथ जा रहे थे. एक घोड़े में शिवाय और वो साथ थे, जबकि दूसरे घोड़े में उनके पति आ रहे थे. भीमबली में घोड़ा-खच्चर संचालक ने उन्हें उतार दिया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से गिरकर बच्चे की मौत, नेपाली मूल का मजदूर फरार

इंदु के मुताबिक, वे शिवाय के पापा का इंतजार कर रहे थे. काफी देर इंतजार के बाद वे पैदल चलने लगे. इसी दौरान एक कंडी संचालक बार-बार उनके पीछे आ रहा था और बच्चे को ले जाने की जिद कर रहा था. तभी केदारनाथ से लौट रहा एक कंडी संचालक उनके पास आया और उसने कंडी का रेट कम बताया. जिसके बाद उन्होंने शिवाय को कंडी में बैठा दिया और साथ ही एक बैग भी रखा, जिसमें रुपए भी थे.

तेजी से आगे निकला था कंडी संचालकः उन्होंने बताया कि कंडी संचालक को धीरे-धीरे चलने को कहा था, लेकिन वो तेजी से चलने लगा और कुछ देर बाद काफी दूर निकल गया. वो पीछे-पीछे जाकर लोगों से पूछने लगी कि किसी ने कंडी संचालक के साथ एक बच्चे को देखा है. जब कंडी संचालक कहीं नहीं मिला तो लिनचौली स्थित स्थायी पुलिस चौकी में शिकायत की.

पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके पास लाउडस्पीकर नहीं है और ऊपर जाने को कहा गया. केदारनाथ से दो किमी पीछे पहुंचने पर उन्हें काॅल आई कि उनका बैग और बच्चा मिल गया है. वे जल्दी नीचे आ जाएं. नीचे आने पर जब बच्चे को देखा तो वो मृत अवस्था में था और उन्हें बताया कि उनके बच्चे के शव को लिनचौली में दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई से निकाला गया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ से लौट रहे दिल्ली के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, तीन घायल

कंडी संचालन पर रोक और आरोपी को सबक सिखाने की मांगः शिवाय की मां इन्दु गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से न्याय की अपील की है. जो उनके साथ हुआ है, वो किसी दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि या तो सरकार कंडी संचालन पर रोक लगाएं या फिर आरोपी को ऐसा सबक सिखाए कि कोई ऐसा कृत्य दोबारा ना करें.

क्या बोले एसपी आयुष अग्रवालः वहीं, घटना के बाद से पुलिस भी कंडी संचालक की खोजबीन में जुटी हुई है. केदारनाथ यात्रा मार्ग के अलावा अन्य जगहों पर भी आरोपी को खोजा जा रहा है. मामले में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Aggarwal) का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी कंडी संचालक के खिलाफ सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द कंडी संचालक को खोजकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.