उत्तराखंड

uttarakhand

BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के राइट हैंड नरेश शर्मा ने ज्वाइन की AAP, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

By

Published : Aug 17, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:13 PM IST

उत्तराखंड में बीजेपी को चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बेहद खास रहे नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

मदन कौशिक के राइट हैंड नरेश शर्मा ने ज्वाइन की 'आप'
नरेश शर्मा

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के देहरादून पहुंचते ही उनके बेहद खास और राइट हैंड कहे जाने वाले नरेश शर्मा भी आम आदमी पार्टी में अपने कई समर्थकों के साथ शामिल हो गए हैं. ज्वाइनिंग से पहले ही ये बात नरेश शर्मा से खुद ईटीवी भारत को बताई थी.

नरेश शर्मा लंबे समय से हरिद्वार ग्रामीण से चुनावी तैयारी कर रहे थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति की कुछ न कुछ राजनीतिक भावनाएं और संभावनाएं होती हैं. उन्हीं संभावनाओं और भावनाओं को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. मंगलवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेश शर्मा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. नरेश शर्मा के साथ 100 से अधिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

मदन कौशिक के राइट हैंड नरेश शर्मा ने ज्वाइन की 'आप'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी होने के सवाल पर नरेश शर्मा ने कहा कि हाथों की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं, लेकिन सभी अपना काम करते हैं. साथ ही कहा कि उनका मदन कौशिक से कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि मदन कौशिक उनके राजनीतिक गुरू हैं. ऐसे में मदन कौशिक अपने इस फील्ड में काम करेंगे और वह अपनी फील्ड में काम करेंगे और चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी स्तर पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, AAP नेता कर्नल कोठियाल ने गले लगाकर किया स्वागत

आज आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में नरेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. नरेश का कहना है कि ये सिलसिला हरिद्वार ग्रामीण से लगातार चलता रहेगा. बता दें कि नरेश शर्मा को अगर आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण से टिकट देती है, तो उनकी सीधी टक्कर कैबिनेट मंत्री व हरीश रावत को हराने वाले स्वामी यतीश्वरानंद से होगी.

Last Updated :Aug 17, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details