ETV Bharat / city

कहीं सांप तो कहीं मगरमच्छ, हरिद्वार में इन दिनों आतंक का खौफ

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार के कांगड़ी में गंगा तट पर मगरमच्छ देखने जाने के बाद लोगों में भय का माहौल है. मगरमच्छ की सूचना मिलने ही उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर वन महकमे की श्यामपुर रेंज के वनकर्मियों ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला. वहीं, मगरमच्छ फिर से वापस नदी में चला गया. वहीं, दूसरी ओर कनखल स्थित वरदेश्वर महादेव मंदिर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया.

हरिद्वार: ग्रामीण क्षेत्र कांगड़ी में गंगा तट पर विशालकाय मगरमच्छ (crocodile seen on the ganga bank near Kangri village) दिखने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. गांव के करीब मगरमच्छ देखे जाने से लोगों में खौफ का माहौल है. ग्रामीणों की सूचना पर वन महकमे की श्यामपुर रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे. वहीं, मगरमच्छ वापस नदी में लौट गया.

बता दें कि हरिद्वार वन प्रभाग (Haridwar Forest Division) के जंगलों से सटे होने के कारण यहां पर मगरमच्छ अक्सर दिखते रहते हैं, लेकिन गांव के इतने करीब कभी नहीं आते हैं. आज गांव की सीमा पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में खौफ पसर गया. कांगड़ी गांव (Kangri Village) के ग्रामीणों के खेत और आवासीय कॉलोनियां गंगा से सटी हुई है. साथ ही ग्रामीण पूजा पाठ और अन्य कार्यों से गंगा किनारे जाते रहते हैं. ऐसे में गांव के निकट मगरमच्छ के आने से कभी भी कोई घटना घट सकती है.

हरिद्वार में मगरमच्छ और सांप दिखने से हड़कंप

बीते कुछ वर्षों में हरिद्वार वन प्रभाग के इस क्षेत्र में मगरमच्छों की संख्या (number of crocodiles) में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. चंडीघाट से लेकर चिड़ियापुर के तीस किलोमीटर गंगा तटीय क्षेत्र में पहले कम मगरमच्छ नजर आते थे. हरिद्वार वन प्रभाग के गंगा खादर क्षेत्र लक्सर के बाणगंगा नदी में ही इनकी मौजूदगी थी. लेकिन अब बेहतरीन संरक्षण और शिकार की प्रचुरता के चलते, इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा

वही वन महकमा और वन्यजीव प्रेमी भी इससे उत्साहित नजर आ रहे हैं. मगरमच्छों की बढ़ती संख्या को देख वन महकमे ने रसिया बढ़ यूनिट में मगरमच्छ संरक्षण केंद्र (Crocodile Conservation Center at Rasiya badh Unit) भी स्थापित किया है. जल्द ही इसे और विस्तार दिए जाने की योजना भी प्रस्तावित है.

वहीं, हरिद्वार के कनखल स्थित वरदेश्वर महादेव मंदिर में सांप (Snake seen in Vardeshwar Mahadev Temple) निकलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि मंदिर परिसर में योग क्लास आयोजित की जा रही थी. तभी योगाचार्य को खिड़की से बाहर जाते हुए सांप दिखाई दिया. उन्होंने सांप देखकर अन्य लोगों को बताया. जब तक वे लोग सांप को पकड़ने पहुंचे. तब तक सांप एक चूहे को खाकर पीछे खाली प्लॉट की तरफ चला गया. मंदिर परिसर से सांप जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.