उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान को बनाया स्टार प्रचारक

By

Published : Feb 10, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:30 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक के 30 बड़े नेताओं की लिस्ट में लखनऊ के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान को किया शामिल. मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं मुकेश सिंह चौहान.

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान को बनाया स्टार प्रचारक
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान को बनाया स्टार प्रचारक

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग जारी है. पहले चरण की वोटिंग के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला है. आज हो रहे मतदान में दोपहर 3:00 बजे तक पूरे प्रदेश में 48.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हो गया हैं वहीं गाजियाबाद सबसे पीछे है.

इस चुनावी बयार के बीच कांग्रेस की आला कमान ने यूपी में समर्थन जुटाने के लिए देश के 30 दिग्गज नेताओं में से लखनऊ के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान को भी स्टार प्रचारक बनाया है. वर्तमान में मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह चौहान से खास बातचीत

इससे पहले वह एनएसयूआई से लेकर यूथ कांग्रेस और पार्टी के शहर अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर योगदान दे चुके हैं. 30 बड़े नेताओं की सूची में खुद को शामिल किए जाने से मुकेश सिंह चौहान गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

इसे पढ़ें- रामपुर में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, भीड़ देखकर हुईं गदगद

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी की आला कमान को धन्यवाद दिया है. कांग्रेस नेता मुकेश चौहान ने कहा कि वह स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का समर्थन जुटाने का पूरा करेंगे.

इसे पढ़ें- UP ELECTION LIVE: अब वोटिंग में शामली आगे, नोएडा पीछे...

Last Updated :Feb 10, 2022, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details