ETV Bharat / state

70 की उम्र में फिर की शादी, सुहागरात के पहले दुल्हन 5 लाख कैश और जेवरात लेकर हुई फरार - bride cheated on wedding night

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 4:17 PM IST

अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के एक 70 साल के बुजुर्ग को शादी (Bride Cheated on Wedding Night) की ललक में अपनी जमा पूंजी और जेवर गंवाने पड़ गए. दरअसल महिला शादी के बाद सुहागरात के पहले ही वर पक्ष के घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. बुजुर्ग ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

सुहागरात के दिन दुल्हनिया ने दिया धोखा!
सुहागरात के दिन दुल्हनिया ने दिया धोखा! (Photo Credit-Etv Bharat)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने शादी के चक्कर में अपनी नकदी और जेवर गंवा दिए. बुजुर्ग का आरोप है कि शादी करने वाली महिला रात में उसके घर में रखे पांच लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई. इस बाबत बुजुर्ग ने सीओ दफ्तर में तहरीर दी है.

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार का है. गांव के ही रहने वाले 16 नाती-पोतों वाले सुबराती (70) ने शादी करने की ठानी. इसके बाद सुबराती ने सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली विधवा (50) के साथ रिश्ता तय किया. महिला के तीन बच्चे हैं. महिला ने बुजुर्ग से शादी करने के लिए की हामी भर दी.

इसके बाद तमाम रस्मों रिवाजों के बीच दोनों की शादी करा दी गई. सुबराती का आरोप है कि शादी के बाद घर आने पर रात को ही महिला उसकी जमा पूंजी लेकर फरार हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी रिश्तों को हुई तो हड़कंप मच गया. इसके बाद सुबराती ने हसनपुर सीओ दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

बुजुर्ग बोला- महिला ने साथ जीने मरने की खाई थी कसम : सीओ दफ्तर में सुबराती ने बताया कि महिला ने उनके साथ-साथ जीने मरने की कसम खाई थी. इसके बाद महिला रात को ही करीब पांच लाख रुपये और शादी में दिए गए जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई है. हसनपुर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत का कहना है कि बुजुर्ग से तहरीर ले ली गई है. महिला की भूमिका की जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम लगाई है.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर सिपाही को युवती से हुआ प्यार, निकाह के आठवें दिन तलाक देकर दूसरी से लगा लिया दिल

यह भी पढ़ें : प्यार, धोखा और बदलापुर; दूसरी लड़की संग फेरे ले रहा था युवक, शादी में आई प्रेमिका ने दूल्हे पर फेंका तेजाब - Ballia Acid Attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.