ETV Bharat / state

अखिलेश की सभा में फिर बवाल, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ीं, पोल पर चढ़े कार्यकर्ताओं से बोले सपा मुखिया-हम सब ने देख लिया, तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:29 PM IST

प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं की हुडदंगई देखने को मिली. कई सपा कार्यकर्ता पोल पर चढ़ गए तो सभा के बाद समर्थकों ने कई कुर्सियां और साउंड बॉक्स तोड़ दिया.

प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा.
प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं की हुडदंगई देखने को मिली. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

प्रतापगढ़ : सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं की हुडदंगई देखने को मिली. अखिलेश के संबोधन के दौरान कई सपा कार्यकर्ता पोल पर चढ़ गए तो सभा के बाद समर्थकों ने कई कुर्सियां और साउंड बॉक्स तोड़ दिया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
प्रतापगढ़ में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने टेंट के पोल पर लटके कार्यकर्ताओं की इशारा करते हुए बोले- 'ये वे नौजवान हमें दिखाई दे रहे हैं, जिसकी ताकत में दम है. ये अग्निवीर नहीं, ये फौज की नौकरी के लिए पक्का है. दोनों हाथ से पकड़ो बेटा, नहीं तो गिर जाओगे. हम सब ने देख लिया, तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत है और ये ताकत हरेक के हाथ में नहीं होती है. कहा ये तो फिजिकल यूं ही पास कर जाएगा. इसको जरुरत नहीं और किसी चीज की.'

दूसरी तरफ जनसभा के बाद जब सपा मुखिया अखिलेश यादव रवाना हो गए तो कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. पंडाल में रखीं सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दी. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और हलका बल प्रयोग कर हालात बेकाबू होने से बचाया.

अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा कि चुनाव का मौसम बदला है, ये जनसैलाब हमें दिखाई दे रहा है. इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है. जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वो अब 400 हराने जा रहे हैं. कहा कि इस बार जो जनता का गुस्सा दिखाई दे रहा है, 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट देने के लिए भी तरसा देगी. वहीं अखिलेश के मंच से राजा भैया और जनसत्ता दल जिंदाबाद के नारे लगे.

यह भी पढ़ें :अखिलेश की सभा में पहुंचे राजा भैया के समर्थक, सपा अध्यक्ष बोले- जो नाराज थे अब साथ, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव: 4 जून को रिलीज होगी 'एक थी भारतीय जनता पार्टी', 400 सीटों के साथ 'क्योटो' भी हार रही बीजेपी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.