ETV Bharat / state

अखिलेश यादव: 4 जून को रिलीज होगी 'एक थी भारतीय जनता पार्टी', 400 सीटों के साथ 'क्योटो' भी हार रही बीजेपी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:08 PM IST

आजमगढ़ के बघेला में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि, 4 जून के दिन पिक्चर रिलीज होगी 'एक थी भारतीय जनता पार्टी'. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के कार्यक्रम में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को भेज करा रही है हंगामा.

ETV BHARAT
ETV BHARAT (PHOTO source, ETV BHARAT)

बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव (video source, ETV BHARAT)

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभा में हंगामा हो रहा है. सपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ अनकंट्रोल हो रही है. जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कर करना पड़ रहा है. इन सबके बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी और भाई धर्मेंद्र यादव के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बघेला और सदर विधानसभा क्षेत्र के बैठोली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने धर्मेंद्र यादव के पक्ष में समर्थन मांगा.

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, 4 जून को दिन में 12 बजे पिक्चर रिलीज हो जाएगी और उसका नाम होगा 'एक थी भारतीय जनता पार्टी'. लगातार जनता का गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है. और सातवें चरण में आते आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि, पूर्वांचल की जनता विशेष तौर पर छठवें और सातवें चरण के वोटर बीजेपी को कभी स्वीकार नहीं कर सकते. इन्होंने आरक्षण खत्म कर नौकरियां नहीं दी. उन्होंने जानबूझकर के पेपर लीक कराया. आखिरकार एक भी पेपर लीक करने वाले की जानकारी दी गई है. ना ही उसके घर पर बुलडोजर चला और जो लोग 400 की बात कर रहे थे. वह 400 हारने जा रहे हैं. 400 पार को भी अगर हम समझे तो इसका मतलब यह है कि, 400 पार की जो सीट हैं वह जितने जा रहे हैं. यानि 400 पार के बाद 143 सीट बचती हैं. 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.

जो कहते हैं शहजादे, इस बार शहजादे उन्हें शह देने वाले हैं और ऐसी मात देंगे की कि उनकी गिनती नीचे पहुंच जाएगी. हर चरण में बहुजन समाज के लोग संविधान बचाने के लिए सपा के साथ खड़े हैं. सपा नेता ने कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज हवाई पट्टी, कृषि विश्वविद्यालय, विद्युत सब स्टेशन, जिला महिला अस्पताल, एंबुलेंस सेवा जैसी तमाम सुविधाएं समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को दी है. धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले यूपी में 80 में से 79 सीट जीतने वाला था. लेकिन जो माहौल अब देखने को मिल रहा है, भारतीय जनता पार्टी क्योटो यानी वाराणसी भी हार रही है. क्योटो को हराने वाला कोई और नहीं उनके अपने लोग हैं.


ये भी पढ़ें:आजमगढ़ में फिर अखिलेश की सभा में हंगामा; कार्यकर्ता बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.