राजस्थान

rajasthan

जेईई मेन शेड्यूल और 12वीं बोर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस वायरल, NTA ने दी ये सफाई

By

Published : Nov 16, 2022, 10:10 AM IST

Fake notice viral on social media
सोशल मीडिया पर फेक नोटिस वायरल

सीबीएसई (CBSE) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि और जेईई मेन परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर एक फर्जी शेड्यूल वायरल (jee main 2023 fake notice) हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी डॉ. विनीत जोशी ने भी इसका खंडन किया है.

कोटा. लाखों विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा का इंतजार है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने फरवरी 2023 में परीक्षाएं आयोजित करवाने की बात कही थी. हालांकि अभी तक डेटशीट जारी नहीं की गई है. दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (Jee Main) 2023 के नोटिफिकेशन का भी विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी इसके लिए अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.

फर्जी शेड्यूल हो रहा वायरल- इसी बीच इन दिनों दोनों ही बड़ी परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहे हैं. CBSE 12वीं बोर्ड की फर्जी डेटशीट बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई थी. वहीं, दूसरी तरफ जेईई मेन परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी होने से पहले, सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की एक फर्जी शेड्यूल वायरल (jee main 2023 fake notice) हो रहा है. जिसमें नोटिस में बताया गया था कि परीक्षा 18 जनवरी 2023 को होगी, वहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगे.

फेक नोटिस वायरल

पढ़ें-जेईई टॉपर्स की IIT बॉम्बे पहली पसंद, 6 आईआईटी की 29 सीट पर कोई रुचि नहीं

एनटीए ने किया खंडन- शेड्यूल वायरल होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल डॉ. विनित जोशी ने इसका खंडन भी किया है. बता दें कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा Jee Main 2023 से 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 36 जीएफटीआई की 50 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलता है. CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों और आवेदन से संबंधित जानकारी का लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सही जानकारी के लिए मुख्य वेबसाइट पर रहे अपडेट- निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन की तिथियों और आवेदन से संबंधित एक झूठा नोटिस जारी हुआ है. जिसके अनुसार जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में जनवरी और अप्रैल में संपन्न होने का दावा किया है. इस फेक नोटिस के अनुसार पहला सेशन 18 से 23 जनवरी के मध्य और दूसरा सेशन अप्रैल में 4 से 9 अप्रैल के मध्य बताया गया है.

साथ ही आवेदन की तिथियां 16 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच बताई गई है, लेकिन अभी तक जेईई मेन और एनटीए की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. जेईई मेन की वेबसाइट 3 सितम्बर के बाद अपडेट ही नहीं हुई है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, ऐसी झूंठी खबरों पर विशवास नहीं करे और जेईई मेन व एनटीए की वेबसाइट पर ही सभी सही जानकारी के लिए देखते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details