जेईई टॉपर्स की IIT बॉम्बे पहली पसंद, 6 आईआईटी की 29 सीट पर कोई रुचि नहीं
Published: Nov 13, 2022, 9:47 AM


जेईई टॉपर्स की IIT बॉम्बे पहली पसंद, 6 आईआईटी की 29 सीट पर कोई रुचि नहीं
Published: Nov 13, 2022, 9:47 AM

बीते सालों की तरह टॉपर्स में इस बार भी आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन का क्रेज रहा है. दूसरे नंबर पर स्टूडेंट्स की पसंद आईआईटी दिल्ली रही है. टॉप 50 मैसेज फॉर 46 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है, इस सूची में शामिल विद्यार्थियों में आईआईटी दिल्ली महज एक विद्यार्थी ने प्रवेश लिया.
कोटा. देश के उच्च इंजीनियरिंग संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के बाद आईआईटी बॉम्बे ने एक रिपोर्ट जारी की है. जो बताता है कि टॉपर्स में IIT बॉम्बे में एडमिशन का क्रेज बरकरार है. स्टूडेंट्स की दूसरी पसंद IIT दिल्ली है. टॉप 50 में से 46 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है, इस सूची में शामिल विद्यार्थियों में आईआईटी दिल्ली में महज एक विद्यार्थी ने प्रवेश लिया. जबकि टॉप 100 की बात की जाए तो आईआईटी मुंबई 68 और आईआईटी दिल्ली 28 विद्यार्थियों ने चुनी है.
कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई 38,296 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। इन विद्यार्थियों में से 23,359 ऐसे थे, जिनकी च्वाइस फिलिंग में पहली प्राथमिकता आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस रही.
6 आईआईटी की 29 सीटों पर रुचि नहीं: आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश के लिए 6 राउण्ड में जोसा काउंसलिंग संपन्न हुई. छठे राउण्ड के फाइनल आवंटन के जारी किए आंकड़ों के अनुसार 6 आईआईटी की 29 सीटें ऐसी रही, जिन पर किसी विद्यार्थी को आवंटन नहीं हुआ, यानी इन आईआईटी की ये ब्रांच ऐसी रहीं, जिन्हें किसी भी विद्यार्थी ने काउंसलिंग च्वाइस में भरा ही नहीं. इनमें आईआईटी जोधपुर की 6, आईआईटी धनबाद और बीएचयू की 9-9, आईआईटी जम्मू की 3, आईआईटी रूपड़ व धारवाड़ की 1-1 सीटें ऐसी रही जो आवंटित सीटों की तुलना में कुल सीटों से कम रही.
इन ब्रांच को प्राथमिकता, इनकी उपेक्षा!: आहूजा ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल कुल 38 हजार 296 विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 लाख 894 च्वाइसेज को जोसा काउंसलिंग में भरा. इनमें से 22 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, रूड़की, खड़गपुर की कम्प्यूटर साइंस को प्राथमिकता दी. 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हैदराबाद, मद्रास, गुवाहाटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को प्राथमिकता में रखा. इसके अतिरिक्त आईआईटी धारवाड़ की इन्ट्रा डिसिप्लीनरी साइंस, आईआईटी जोधपुर की फिजिक्स एण्ड कैमेस्ट्री स्पेशलाइजेशन, आईआईटी धनबाद की एप्लाई जूलॉजी एवं जीओ फिजिक्स, आईआईटी बीएचयू की बीफॅार्मा, आईआईटी मद्रास की बायालोजिकल साइंस सबसे उपेक्षित ब्रांचों में रही. इनके लिए 5 हजार से भी कम विद्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग में प्राथमिकता में रखा.
रैंक के अनुसार प्राथमिकता:
- टॉप-50 रैंकर्स विद्यार्थियों में से 46 ने आईआईटी बॉम्बे में, एक-एक ने आईआईटी मद्रास व दिल्ली में प्रवेश लिया. इसके साथ ही आल इंडिया टॉपर ने आईआईएससी बैंगलुरू की मैथ्स एण्ड कम्प्यूटिंग ब्रांच ज्वाइन की.
- टॉप-100 में से 68 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे, 28 विद्यार्थियों ने आईआईटी दिल्ली, 2 ने आईआईटी मद्रास को चुना.
- टॉप-1000 में से 246 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे, 210 विद्यार्थियों ने आईआईटी दिल्ली, 110 विद्यार्थियों ने आईआईटी मद्रास, 107 विद्यार्थियों ने आईआईटी कानपुर, 93 विद्यार्थियों ने आईआईटी खडगपुर, 66 विद्यार्थियों ने आईआईटी गुवाहाटी, 60 विद्यार्थियों ने आईआईटी रूडकी, 40 ने आईआईटी हैदराबाद, 31 ने आईआईटी बीएचयू, 7 विद्यार्थियों ने आईआईटी इंदौर व 1 विद्यार्थी ने आईआईटी रोपड़ में प्रवेश लिया.
