ETV Bharat / state

महिला ने राजीनामे से किया इनकार तो पति ने वायरल किए अश्लील फोटो, दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया था मामला - Woman Obscene Photo Viral

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 3:35 PM IST

Woman Lodged FIR Against Husband, अलवर में दहेज प्रताड़ना के मामले में राजीनामा करने से मना करने पर पति ने पत्नी के अश्लील फोटो वायरल कर दिए. महिला ने इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पति ने वायरल किए अश्लील फोटो
पति ने वायरल किए अश्लील फोटो (Etv Bharat Alwar)

अलवर. जिले के रैनी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है. महिला पहले भी ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा चुकी है, जो कोर्ट में चल रहा है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यायालय में विचाराधीन है मामला : राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि रैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसका विवाह 2015 को रैनी के एक गांव के युवक से हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. इससे तंग आकर महिला ने थाने जाकर अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया, जो कि न्यायालय में विचाराधीन है.

पढ़ें. अश्लील वीडियो बना कर विधवा को किया ब्लैकमेल, दो साल से दोस्तों के साथ मिलकर महिला से कर था दरिंदगी, 3 खिलाफ मामला दर्ज - Gang Rape of a Widow

थाना अधिकारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के अनुसार पति ने पहले उसके अश्लील फोटो खींचे थे. जब पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था तो पति इस केस में राजीनामा के लिए उसपर दबाव बनाने लगा. साथ ही वो अपने ससुराल पहुंचकर उनसे गाली-गलौच करता था. इतना ही नहीं वो उन्हें बदनाम करने की भी धमकी देता रहा. महिला का आरोप है कि उसके पति ने नकली आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो डालकर उसे बदनाम करने का प्रयास किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.