ETV Bharat / state

सूर्य देव के रौद्र रूप से तपने लगी मरुधरा की धरती, भीषण गर्मी एवं लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित - Heat wave

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 3:46 PM IST

कुचामनसिटी में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू का सा नजारा देखने को मिला. कुचामन का तापमान रविराव को 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के सीजन में सर्वाधिक तापमान है.

कुचामनसिटी में भीषण गर्मी
कुचामनसिटी में भीषण गर्मी (ETV Bharat Kuchamancity)

कुचामनसिटी. रिकार्ड तोड़ गर्मी और भीषण लू ने आमजन को बेहाल कर दिया है. रविवार को सूर्योदय के साथ ही आसमान से सूर्यदेव आग बरसाने लगे. लोगों को सुबह ही दोपहर का एहसास होने लगा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया सड़कें भट्टी की तरह सुलगने लगीं. दोपहर में लू के थपेड़ों और सूरज की प्रचंड धूप ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

शहर की सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू का सा नजारा देखने को मिला. लोग जरूरी कार्यों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. पशु-पक्षी भी शीतल छांव में दुबके रहे. मौसम विभाग के मुताबिक कुचामन का तापमान आज 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के सीजन में सर्वाधिक तापमान है. स्थिति यह है कि कुलर और पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं.

पढ़ें : 22 जिलों में हीट वेव और अति तीव्र Heat Wave का अलर्ट, तापमान 46 डिग्री के पार, चुरू में रेड अलर्ट - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

बिजली संकट भी गहराया : विद्युत विभाग अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली संकट पैदा हो होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में बिजली की डिमांड प्रतिदिन बढ़ गई है, जिससे कई बार कुछ समय के लिए पॉवर कट करना पड़ता है. हालांकि, देहात क्षेत्रों में तीन से पांच घंटे कटौती की बात सामने आई है.

सांभर झील के किनारे बसे खाखड़‌की गांव का भोडोलाई बालाजी तालाब इंसान ही नहीं, पशुओं के लिए भी वरदान साबित हो रहा है. करीब 4 गांवों के पशुओं के लिए ये तालाब गर्मी से राहत पहुंचाने में मदद कर रहा है. कोरसीना, छापरी, सरतला व खाखड़‌की क्षेत्र के पहाड़ी का पानी इस तालाब में बारिश के दौरान जमा होने से गर्मी तक रह रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.