राजस्थान

rajasthan

पोकरण नगरपालिका चुनाव: समर्थकों के साथ नामांकन दर्ज करवाने पहुंचे उम्मीदवार, दिनभर निकलते रहे जुलूस

By

Published : Jan 15, 2021, 8:13 AM IST

पोकरण नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले गुरुवार को काफी संख्या में उम्मीदवार उपखंड कार्यालय कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. म्मीदवार बड़ी संख्या में अपने-अपने वार्डों के समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ अपना नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचे, इसके चलते दिनभर जुलूस निकलते रहे.
Pokaran Jaisalmer News, पोकरण नगरपालिका चुनाव
पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवार दाखिल कर रहे नामांकन

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगरपालिका के 25 वार्डों से काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताते हुए गुरुवार को पर्चा दाखिल किया.

अपने-अपने समर्थकों के साथ उम्मीदवार सुबह 10 बजे से ही नामांकन दर्ज करवाने के लिए पहुंचने लगे. इसके चलते उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में दिनभर चहल पहल नजर आई. वहीं, कई लोग वकीलों के पास एकत्रित होकर अपने फार्म दर्ज करवाते हुए नजर आए. इसके साथ ही कई उम्मीदवार और समर्थक आवेदन-पत्र के अन्य दस्तावेजों को पूर्ण करवाते हुए दिखाई दिए. इसके चलते गुरुवार को सुबह से ही उपखंड अधिकारी कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ नजर आई.

पोकरण नगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवार दाखिल कर रहे नामांकन

पढ़ें:किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल

दिग्गजों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भरा नामांकन
नगरपालिका चुनाव को लेकर मकर संक्रांति के अवसर पर काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दर्ज करवाए. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज तथा वरिष्ठ नेता ढोल-नगाड़ों के साथ आवेदन पत्र जमा करवाने पहुंचे. ढोल-नगाड़ों और पटाखों की गूंज के साथ इन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता आईदान माली ने वार्ड संख्या-4 से भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया. वहीं, उनके पुत्र तरुण माली ने वार्ड संख्या-16 से भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया.

पढ़ें:Exclusive: बाल आयोग अब गांव स्तर की समितियों को भी एक्टिव करेगा ताकि जागरूकता बढ़े - संगीता बेनीवाल

नामांकन के चलतेदिनभर निकलते रहे जुलूस
गुरुवार को नामांकन दर्ज करवाने के लिए सुबह से ही उम्मीदवार उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने लगे.अपने समर्थकों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने के कारण दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही उम्मीदवार बड़ी संख्या में अपने-अपने वार्डों के समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ अपना नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचे, इसके चलते दिनभर जुलूस निकलते रहे.

चौथे दिन 42 उम्मीदवारों ने जमा करवाए 62 नामांकन-पत्र
मलमास के अंतिम दिन तथा मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को उम्मीदवारों ने अपना नामांकन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी राजेश विश्नोई को जमा करवाया. इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी राजेश विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कुल 42 उम्मीदवारों ने 62 नामांकन-पत्र जमा करवाए. इसमें कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय उम्मीदवार के साथ-साथ पार्टी से भी नामांकन-पत्र जमा करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details